साढ़े 13 हजार विद्यार्थियों ने दी ऑनलाइन परीक्षा

  • सेंट्रल एकेडमी की 13 ब्रांचों के छात्र-छात्राओं ने शिरकत की, रोपर एप्प का लिया सहयोग

सेवा भारती समाचार 

जोधपुर। सेंट्रल एकेडमी संस्था द्वारा ऑनलाइन लर्निंग के तहत प्रदेश में पहली बार स्कूल स्तर पर ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें संस्थान की विभिन्न शाखाओं के 13 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।  संस्थान के निदेशक अंकुक मिश्रा ने बताया कि कक्षा 1 से11 तक के विद्यार्थियों के लिए सोमवार को रोवर एप्प की सहायता से ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को नवीन तकनीक द्वारा अभिनव तरीके से सीखे गए कार्य का आत्म मूल्यांकन करने के लिए प्रेरित किया गया। वृहद् स्तर पर आयोजित परीक्षा में जोधपुर की कैंट, पावटा, रातनाडा, शास्त्रीनगर, सीएचबी, कुडी, पाल, सीएचबी जूनीयर व बीजेएस सहित नौ शाखाओं, पाली की दो, बाडमेर की एक तथा फलोदी की एक शाखा के तकरीबन 13 हजार 523 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लेकर रिकॉर्ड बनाया। उन्होने बताया कि संस्थान ने रोवर एप्प के माध्यम 6 अप्रैल से ही ई-स्कूलिंग प्रारंभ कर दी थी जिसमें प्रदेश की 30 से अधिक शाखाओं के विद्यार्थी ऑन लाइन पढाई कर रहे है। डिजीटल प्लेटफॉर्म पर सुबह 11 बजे से शुरू हुई परीक्षा के बाद छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ संवाद करते हुए इस पूरी प्रक्रिया को रोचक बताया। दूसरी ओर अभिभावकों ने भी संदेश, वाइस मेसैज तथा वीडियो के माध्यम से संस्थान प्रबंधन का आभार जताते हुए कहा कि ‘ऑन लाइन लर्निंग’ बच्चों की पढ़ाई में रूचि, सजगता, अनुशासन, समयबद्धता के साथ उमंग का सचंार करने में कारगर सिद्ध हो रही है। उन्होने बताया कि सेन्ट्रल एकेडमी संस्थान की ओर से ई-लर्निंग के लिए विकसित रोवर एप्प एक क्लास टीचर की तरह ही कार्य करता है। इस सिंगल विंडो कंटेंट मैनेजमेंट प्लेटफार्म पर कक्षावार, विषयवार जानकारी उपलब्ध कराने के अलावा, पूरी क्लास को एक साथ एवं अकेले बच्चे को भी पढ़ाने की सुविधा है। इस टेक्नोलॉजी से शिक्षक बच्चों को होमवर्क भी देते हैं और बच्चा उसे पूरा करके वापस जमा कराता है जिसे क्लास टीचर जांच सकते हैं। यह लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम रोवर नामक सॉफ्टवेयर द्वारा विकसित की गयी है और इसके संचालन के लिए रोवर ;त्व्न्टत्द्ध को गूगल प्ले या एप्पल एप्प स्टोर से डाउनलोड किया जाना अनिवार्य हैं। संस्थान के निदेशक अंकुर पदम मिश्रा ने कहा कि वर्तमान में खाली समय के चलते रोवर एप्प विद्यार्थियों के लिए लाभदायी है ताकि वे अपने अध्ययन को सुचारू कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button