सीसी सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ

जोधपुर। जनहित के विकास कार्यो में सीसी सडक़ निर्माण का शुभारंभ वार्ड नं. 18 में अतिथियों द्वारा किया गया। जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी वार्ड सं. 18 के पूर्व अध्यक्ष जाहिद चौहान ने बताया कि जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सईद अंसारी के निर्देशानुसार शहर के विकास कार्यो के तहत वार्ड नं. 18 स्थित संजय सी कॉलोनी काली टंकी मुख्य सडक पर 24 लाख की लागत की सीसी सडक का निर्माण कार्य नगर निगम जोधपुर द्वारा शुरू करवाया गया। इस मौके पर अतिथि जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सईद अंसारी, प्रो. अयूब खान, पूर्व पार्षद साजिदा खताई, वार्ड नं. 18 अध्यक्ष कुसुम दईया का शकीला बानो, फिरोजा बानो, सिकन्दर, अत्ताउल्ला ने शॉल ओढाकर एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर निगम के सुरेश जैन, सुनिता बोडा, सुधीर पुरोहित के अलावा त्रिलोक मेहरा, मोहन बोचिया, अनिल सागर, मोहम्मद रफीक, मो. अफजल, वाजिदा खताई, मो. सेफ, मो. अनवर सहित वार्ड के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button