सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिडक़ाव

जोधपुर। हैल्पिंग हैण्डस संस्थान के सदस्यों की ओर से श्हार के विभिन्न क्षेत्रों में सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिडक़ाव किया गया।संस्था अध्यक्ष डॉ शिवदत्त व्यास ने बताया कि 22 मार्च से जोधपुर में लॉक डाउन है तथा बीमारी से बचाव ही निदान है। इसको ध्यान में रखते हुए संस्थान के सदस्यों ने सोडियम हाइपो क्लोराइड के छिडकाव का निर्णय लिया। अब तक ब्रह्मबाग, जालोरी गेट ईदगाह, खांडा फलसा, कुम्हारिया कुआ, आडा बाजार, जूनी मंडी, छिपो का चौक, गंगलाव, जयनारायण व्यास कॉलोनी, हर्षो की पोल, जयनारायण व्यास स्ट्रीट, लोढ़ो की गली, आशापूर्णा एनक्लेव, तीसरा पुलिया चौपासनी, सूथला, शास्त्रीनगर सेक्टर एच व जी सेक्टर तथा सुखानंद की बगेची में स्प्रे करवाया। उन्होंने कहा कि शहर में अधिक से अधिक जगहों पर छिडक़ाव कराने का प्रयास जा रहा है, ताकि आमजन को राहत मिल सके। अभियान में मनोज जोशी, ललित पुरोहित, सर्वेश पुरोहित, दिव्यांश हर्ष, देवाशीष हर्ष, संदीप व्यास, प्रवीण हर्ष, राजेश बिस्सा, डैनी व आदर्श शर्मा सहयोग कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button