स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना कल तक

जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम ने कृषि कनेक्शन के अनाधिकृत बढ़े हुए भार की स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना 31 जनवरी तक लागू रहेगी।
प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने बताया कि ऐसे कृषि उपभोक्ताओं जिनके पूर्व में दो मोटर स्वीकृत हैं व उनके भार में वृद्धि करना चाहते है तो इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं का विद्युत भार जांच में बढ़ा हुआ पाया जाए तो उनसे कोई पैनल्टी राशि नहीं ली जाएगी, उनके द्वारा धरोहर राशि 15 रुपए प्रति एच पी प्रतिमाह की दर से दो माह के लिए जमा कराने पर भार नियमित कर दिया जायेगा। उसी कुए पर दूसरी मोटर लगाकर भार वृद्धि करते है या दूसरे कुए पर जो उसी खसरा, खेत, परिसर, मुरब्बा में हो दूसरी मोटर चलाने के लिए भार बढाते हैं तो उन्हें इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
प्रबंध निदेशक ने बताया कि उपभोक्ता इस योजना का लाभ नहीं उठाते तो इस योजना की अवधि समाप्ति पर जांच के दौरान उनका भार स्वीकृत भार से अधिक पाये जाने पर ऐसे उपभोक्ताओं से बढ़े हुए भार पर कृषि नीति के अनुसार राशि वसुली जायेगी। उन्होंने बताया कि दो वर्ष तक कटे हुए कनेक्शनों को उपभोक्ता भार वृद्धि के साथ जुड़वाना चाहता है तो वह इस योजना का लाभ ले सकता हैं। यह योजना 31 अगस्त 2019 तक जारी कृषि कनेक्शन पर लागू होगी।

  • खेल उपलब्धियों का संकलन
    जोधपुर। जिला खेल अधिकारी, क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण संस्था केन्द्र द्वारा जिले के अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाडिय़ों की खेल उपलब्धियों का संकलन किया जा रहा है।
    जिला खेल अधिकारी गोविन्द सिंह परिहार ने बताया कि जिले के अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी अपना नवीनतम फोटो एवं उच्चतम उपलब्धियों से संबंधित प्रमाण पत्र श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम कार्यालय में तीन दिन में जमा करवा सकते है। इसमें ओलम्पिक एवं पैरा ओलम्पिक खेल के पदक विजेता, एशियन, पैरा एशियन गेम्स में पदक विजेता, कामनवेल्थ एवं पैरा कामनवेल्थ गेम्स के पदक विजेता, वल्र्डकप, पैरा वल्र्डकम के पदक विजेता, वल्र्ड चैम्पियनशिप, पैरा वल्र्ड चैम्पियनशिप के पदक विजेता, क्रिकेट वल्र्डकप एवं वल्र्ड चैम्पियनशिप के विनर एवं रनर अप, पोलो वल्र्डकप व वल्र्ड चैम्पियनशिप के रनर अप, एशियन चैम्पियनशिप एवं पैरा एशियन चैम्पियनशिप के पदक विजेता, क्रिकेट एशिया कप एवं चैम्पियनशिप के विनर एवं रनर अप, साउथ गेम्स, पैरा साउथ एशियन गेम्स के पदक विजेता, नेशनल गेम्स एवं पैरा नेशनल चैम्पियनशिप के पदक विजेता, नेशनल चैम्पियनशिप एवं पैरा नेशनल चैम्पियनशिप के पदक विजेता, पोलो नेशनल चैम्यियनशिप के विनर एवं रनर अप तथा क्रिकेट रणजी ट्राफी के विनर एवं रनर अप को सम्मिलित किया जायेगा।
  • जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
    जोधपुर। राजस्थान पुस्तकालय सूचना सेवा संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष भरत सांखला एवं अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शर्मा के नेतृत्व में एक शिष्ट मण्डल जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मिला।सांखला व शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सुमेर पुस्तकालय के नए भवन के लिए जिला कलक्टर से मिलकर सुंदर भवन का नक्शा बनाने के लिए निर्देशित किया गया था जिसमें कुछ आवश्यक सुझाव भी दिए कि पुस्तकालय के लिए बनने वाला नए भवन का क्षेत्रफल बढ़ाया जाए। सभागार में कम से कम 200 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था हो, पुस्तकालय में पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो ताकि पाठक को वाहन गुमने का खतरा न रहे। सांखला ने मांग की कि सुमेर पुस्तकालय में डॉ. एसआर रंगनाथन की मूर्ति को नये भवन में स्थापित की जाय। शिष्ठ मण्डल में पुस्तकालयाध्यक्ष अनिल अरोडा, चन्दरसिंह राठौड व राजेंद्र शर्मा साथ थे।
  • संभाग स्तरीय अमृता हाट एक से
    जोधपुर। प्रदेश में दूर दराज के क्षेत्रों में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी एवं उनके उत्पादों की बिक्री व मार्केटिंग को विभाग के स्तर से समुचित समर्थन मिले इसके लिए संभाग स्तर पर पंचम अमृता हाट का आयोजन एक से सात फरवरी तक अरबन हाट परिसर पाली रोड़ में किया जा रहा है। मेले का विधिवत शुभारंभ एक जनवरी को सांय 4:30 बजे स्थानीय जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिक एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के सानिध्य में सम्पन्न होगा।
    महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री के प्रदर्शन एवं विपणन के लिए हाट में राज्य के विभिन्न जिलों से स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों की लगभग 80 स्टॉल्स लगाई जायेगी। मेले में भाग लेने वाली स्वयं सहायता समूह सदस्यों को विभाग की ओर से नि:शुल्क स्टॉल्स, आवासीय व्यवस्था, भोजन एवं यात्रा भत्ता उपलब्ध करवाया जायेगा। अमृता हाट का समय प्रात: 10 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा जिसमें प्रवेश व पार्किंग की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। हाट में प्रतिदिन एक व्यक्ति द्वारा न्यूनतम 300 रुपए तक के उत्पाद क्रय करने पर लक्की ड्रॉ की व्यवस्था होगी जिसमें प्रतिदिन ड्रॉ के 5 लक्की विजेताओं को 500, 400, 300, 200 व 100 रुपए की नि:शुल्क खरीददारी विभाग द्वारा करवाई जाएगी।
    उन्होंने बताया कि अमृता हाट में विभागीय महिला स्वयं सहायता समूहों, उद्योग विभाग, राजविका, एनएलयूएम द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद लाख की चूड़ीया, मोजड़ी, पेपरमेसाी, आर्टिफिशियल फ्लोवर्स, टोराकोटा, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, उनी व सूती रेडिमेड गारमेंट, कशीदाकारीयुक्त, चिकन जरी, पेचवर्क, कांच जड़ाई, वुडन क्राफ्ट, मार्वल की कलात्मक वस्तुएं आदि के हस्त निर्मित उत्पाद, बंधेज, लहरियां, मोतड़ा, कोटाडोरियां की साडिय़ा, सलवार शूट, रोहट एवं सालावास की दरियां व चद्दरे, बाड़मेर की अजरख प्रिन्ट चद्दरें, गुजराती सामान, देवी-देवताओं की पोशाकें,श्मीरी वूलन गारमेंट, ड्राई फ्रूट्स, सोजत की मेहन्दी, खाद्य उत्पादों में अंथाना की मिर्ची का अचार, मुरब्बा, मसालें, पापड़ मंगोड़ी, सूखी सब्जीयां आदि उपलब्ध मेले में फूड कोर्ट की सुविधा रहेगी जिसमें इडली डोसा, पानी-पुड़ी, चाट-मसाला, पावभाजी, चाउमीन, डाबेली, दाल के पकौड़े, जूस, आईसक्रीम, व अन्य चटपटे खाद्य पदार्थ उपलब्ध होगे। हाट स्थल पर बच्चों के लिये झूलों की व्यवस्था की जायेगी। हाट स्थल पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सेल्फी पॉइंट स्थापित किया जायेगा। साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, घूंघट मुक्त राजस्थान अभियान के तहत घूंघट प्रथा को समाप्त करने के लिए जागरूकता कार्ययााला व अन्य विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार व जागरूकता संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
    उन्होंने बताया कि अरबन हाट पाली रोड पर ग्राहकों की सुविधा के लिये जिला प्रशासन द्वारा परिवहन विभाग एवं नगर निगम के माध्यम से रात्रि 8 से 11 बजे तक सिटी बसों व बीआरटीएस की बसों के परिवहन की सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी।
    उन्होंने बताया कि हाट में विभिन्न प्रतियोगिताएं, व्याख्यान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी करवाई जाएगी। राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के कलाकारों द्वारा सायंकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक व भव्य प्रस्तुति दी जायेगी। शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों के द्वारा विद्यार्थियों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। महिलाओं की विशेष रूचि के अनुरूप मेहन्दी लगवाने की व्यवस्था भी होगी। मेले परिसर में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए दिवसवार विभिन्न प्रतियोगिताएं विद्यालयों के माध्यम से आयोजित करवाई जाएगी। स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद गुणवत्तायुक्त एवं उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे।
  • डिस्कॉम की किसानों के लिए सरलीकृत योजना
    जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम के ऐसे कृषि उपभोक्ता जिनके द्वारा अपने बकाया बिलों की 50 प्रतिशत राशि जमा कराने पर उन्हें शेष राशि मार्च तक मासिक किष्तों में जमा कराने की सुविधा प्रदान की हैं।
    प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी ने बताया कि कृषि उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए उनके बकाया बिलों के भुगतान के लिए यह सरलीकृत योजना 31 जनवरी तक लागू की हैं। प्रबंध निदेशक ने बताया कि ऐसे किसान जिनके कनेक्शन 1 अप्रैल 2019 से पूर्व कटे हैं वे भी इस एमनेस्टी स्कीम का लाभ उठा सकते है जिनके विद्युत कनेक्शन 1 अप्रैल 2019 के बाद कटे है वे भी इस सरलीकृत योजना के तहत बकाया का पचास प्रतिशत जमा कराकर नियमानुसार पुन: कनेक्शन जुड़वा सकते हैं व शेष राशि मार्च तक समान किश्तों में जमा करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button