हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा (रेडार वाले) का उर्स 19 से
जोधपुर। हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा (रेडार वाले) का 28वां तीन दिवसीय उर्स मुबारक हर साल की तरह इस साल भी बड़ी शानों शौकत के साथ मनाया जा रहा है।
दरगाह खादिम अकरम शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा (रेडार वाले) का 28वां तीन दिवसीय उर्स मुबारक 19 नवम्बर मंगलवार सुबह 8 बजे कुरानखानी, 10 झण्डे की रस्म व चादर पेश की जायेगी। 12 बजे से शाम 4 बजे तक कव्वाल फिरोज साबरी कव्वाली पेश करेंगे। 20 नवम्बर बुधवार सुबह 10 बजे चादर पेश की जायेगी। 12 बजे से शाम 4 बजे तक कव्वाल शोकत अन्दाज कव्वाली पेश करेंगे। 21 नवम्बर गुरुवार सुबह 10 बजे सन्दल, चादर कव्वाली बाद नमाजे असर व रंग फातिहा दुआ। कव्वाली इरफान तुफैल एण्ड पार्टी पेश करेंगे। उन्होने बताया कि दरगाह कमेटी सभी मेम्बारान के सहयोग से उर्स की सभी तैयारिया पूर्ण कर ली गई है।