हिन्दू सेवा मंडल ने मनाया स्थापना दिवस
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। श्री हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर ने अपना 96वां स्थापना दिवस समारोह मनाया। श्री हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर के सचिव विष्णुचन्द्र प्रजापत ने बताया कि लगभग एक सौ वर्ष पूर्व जोधपुर में प्लेग की भयंकर महामारी फैली थी उस समय मृतक के परिवार वाले छूत की बिमारी समझकर मृतक का अन्तिम संस्कार नहीं करते थे तब महन्त लादूराम के नेतृत्व में 10-15 लोगों के समूह ने सभी मृतकों का अन्तिम संस्कार किया। इस सेवा कार्य के बाद एक मई 1925 को हिन्दू रिलिफ सोसायटी की स्थापना की गई। उसके पश्चात 1943 में श्री हिन्दू सेवा मण्डल जोधपुर के नाम से मारवाड स्टेट में पंजियन करवाया गया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण मण्डल के केवल पांच-छह कार्यकर्ता मण्डल कार्यालय पहुंचे और भगवान श्रीकृष्ण के समक्ष पूजा अर्चना कर एक दूसरे को स्थापना दिवस की शुभकानाएं दी। इस अवसर पर सचिव विष्णुचन्द्र प्रजापत, संस्कार मंत्री राकेश गौड, अशोक शर्मा, यतिन्द्र प्रजापत, जितेन्द्र जोशी, यतिन्द्र प्रजापत मौजूद थे।