183 मरीजों की नि:शुल्क नेत्र जांच

जोधपुर। चक्षु चिकित्सा सेवा समिति चांदी हॉल, भारत विकास परिषद जोधपुर नंदनवन शाखा, डिफेंस कॉलोनी विकास समिति एवं जिला अंधता निवारण समिति के संयुक्त तत्वाधान में सर्वेश्वर महादेव मंदिर डिफेंस कॉलोनी में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा सेवा समिति अध्यक्ष प्रकाश जोशी व सचिव कमल राज धारीवाल ने बताया कि 183 मरीजों की नेत्र जांच कर उन्हे निशुल्क दवाइयां दी गई। भारत विकास परिषद नंदनवन शाखा के अध्यक्ष सुरेन्द्र राज मेहता ने बताया कि चक्षु चिकित्साल्य चांदी हाल में 15 चयनित मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। उन्हें लैस, दवाइयां एवं चश्मे नि:शुल्क प्रदान किए जाएंगे। शिविर में डॉक्टर मोना वैश्य, शिरोमणि वैष्णव एवं प्रहलाद तंवर ने अपनी सेवाएं दी। भारत विकास परिषद के रीजनल मंत्री संस्कार अनिल गोयल, प्रांतीय वित्त सचिव आरके भूतड़ा, अमृतलाल धारीवाल, अध्यक्ष सुरेंद्र राज मेहता, सचिव शैलेश माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष राधेश्याम वैष्णव, बीआर मूथा, ओपी पुरोहित, राजेश मेहता, शशि कुमार बिरला, चांद रतन मूथा तथा दौलतराम सतपाल, सुरेशचंद्र भूतड़ा, चंद्रकला भंसाली, कुसुम लोहिया, सुंदरलाल लखवानी आदि ने भी सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button