2 महीने के लिए मिलेगी नि:शुल्क राशन सामग्री
जोधपुर। कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में लॉक डाउन की घोषणा के बाद खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवारों को राहत देते हुए राज्य सरकार ने 2 महीने के लिए नि:शुल्क राशन सामग्री देने का निर्णय लिया है। नगर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने खाद्य सुरक्षा में चयनित सभी परिवारों को अपने राशन डीलर से 2 महीने की राशन सामग्री प्राप्त करने की अपील की है , साथ ही भामाशाह हो से आग्रह किया कि वह श्रमिक वर्ग एवं रेन बसेरों में रहने वाले आश्रितों को भोजन व राहत सामग्री उपलब्ध करवाएं। निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए 14 अप्रैल तक देशभर में लॉक डाउन है। लॉक डाउन के दौरान किसी भी परिवार को अन्न का संकट नहीं रहे इसके लिए राज्य सरकार ने पहल करते हुए खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवारों को 2 महीने का राशन निशुल्क आवंटित करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि शहर में लगभग 88 हजार परिवार (करीब 4 लाख लाभार्थी) ऐसे हैं जो खाद्य सुरक्षा में चयनित है। उन्होंने चयनित परिवारों को अपने राशन डीलर से 2 महीने की राशन सामग्री प्राप्त करने की अपील की है। ओला ने बताया कि खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवारों के अलावा भी इस शहर में ऐसे कई परिवार है जो किसी भी राजकीय योजना से नहीं जुड़े हुए हैं। ऐसे परिवारों को भोजन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए निगम सतत प्रयास कर रहा है। साथ ही शहर के भामाशाह भी पूरा सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निगम एवं भामाशाह की ओर से जो भोजन सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है उनमें ऐसे परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी जो किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि खास तौर से श्रमिक वर्ग, रेन बसेरों व फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के लिए यह सुविधा दी गई है।