24 कोरोना वॉरियर्स सम्मानित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान डोर-टू-डोर सर्वे, सेम्पलिंग व स्क्रीनिंग के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर 24 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने सम्मानित किया।अतिरिक्त जिला कलेक्टर महिपाल भारद्वाज ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झंवर लूणी के आयुष चिकित्सक डॉ. हनुमानसिंह राजपुरोहित, सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ सहायक मोहम्मद सलीम, राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय के टेक्नीशियन बाबूलाल जंागिड, उप स्वास्थ्य केन्द्र चिरढाणी की एएनएम उषा देवी, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर के बूथ लेवल अधिकारी मोहित शर्मा, बाला सती माता शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रातानाडा की एएनएम कविता कुमारी, आंगनवाणी केन्द्र हरिजन बस्ती रातानाडा की आशा सहयोगिनी गायत्री, जूनी धान मण्डी के चिकित्सा अधिकारी डॉ. पीआर गोयल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जूनी मण्डी की एएनएम सावित्री, सूरसागर के चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. अमरीन खान, यूपीएचसी के के कॅालोनी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहम्मद सुल्तान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केके कोलोनी के जन स्वास्थ्य प्रबंधक पारस राम तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के बीएलओ गुलशन बावेजा को सम्मानित किया गया।इसी प्रकार उप स्वास्थ्य केन्द्र महामंदिर की एएनएम प्रेमलता, उप स्वास्थ्य केन्द्र खाबडा कला की एएनएम सुमन कल्ला, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुरा के अध्यापक सुनील, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के सहायक प्रशासनिक अधिकारी अरूण कुमार, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयमंदिर के आयुष चिकित्सक डॉ. मोहम्मद साजिद, डॉ. मोहम्मद शाकिर, जन स्वास्थ्य प्रबंधक सीताराम चौधरी, एएनएम अनिता विश्नोई तथा मैना, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजमहल के सुपरवाइजर जोन मसूरिया जितेन्द्र वर्मा तथा चौपासनी डिस्पेंसरी की स्टाफ नर्स इन्द्रा विश्नोई को सम्मानित किया गया।