38 कृषि उपज मंडियां होगी वाई-फाई
जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कृषि विपणन तंत्र को मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय किए हैं। उन्होंने 38 कृषि उपज मंडियों को वाई-फाई से जोडक़र ऑनलाइन करने तथा विभिन्न मंडियों में विकास कार्य करवाने के लिए 34 करोड़ रुपए के प्रस्तावों को मंजूरी दी है। साथ ही 5 गौण अनाज मण्डियों को स्वतंत्र मंडी का दर्जा देने की भी स्वीकृति दी है। मुख्यमंत्री के इन निर्णयों से किसानों को उनके नजदीकी स्थान पर उपज का बेहतर मूल्य मिल सकेगा। साथ ही वे वाई-फाई सिस्टम के जरिए अपनी उपज को देश की विभिन्न मण्डियों में ई-नाम योजना के तहत अच्छे से अच्छे दाम पर बेच सकेंगे। कृषि उपज मंडियों में लगभग 34 करोड़ रूपए से वाईफाई सिस्टम एवं विद्युत लाइन के कार्य तथा नए प्लेटफॉर्म, मजदूरों के लिए शेड, चारदीवारी, कार्यालय भवन एवं शौचालय आदि के निर्माण कार्य शामिल हैं। गहलोत ने ई-नाम (ई-राष्ट्रीय कृषि मंडी) योजना के तहत प्रदेश की 38 कृषि उपज मंडियों को ऑनलाइन करने के लिए वाई-फाई नेटवर्क की व्यवस्था और उच्च तकनीक की विद्युत अर्थिंग के लिए लगभग 22.82 करोड़ रूपए के निर्माण कार्यों के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी है। इसी प्रकार श्रीगंगानगर के अनूपगढ़, जैतसर और रावला मंडी परिसरों में निर्माण कार्यों के लिए भी 6.08 करोड़ रुपए के प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं। इस राशि में से 1.67 करोड़ रुपए अनूपगढ़ मंडी और 2.82 करोड़ रूपए रावला मंडी में नीलामी प्लेटफॉर्म, फुटपाथ, सडक़, शौचालय, मजदूरों के लिए शेड और अन्य निर्माण कार्यों के लिए खर्च होंगे। साथ ही, जैतसर मंडी परिसर में लगभग 1.57 करोड़ रुपए की लागत के निर्माण कार्यों के लिए भी प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई है। मुख्यमंत्री ने डूंगरपुर एवं झालरापाटन मंडी परिसरों में नवीन निर्माण कार्यों के साथ-साथ टीनशेड, चारदीवारी, टॉयलेट, कार्यालय भवन आदि के निर्माण और जीर्णोद्धार कार्यों के लिए भी क्रमश: 3.56 करोड़ रुपए एवं 1.21 करोड़ रुपए के ब्याज रहित ऋण मंडी विकास निधि से उपलब्ध कराने की मंजूरी दी है।गहलोत ने किसानों को कृषि विपणन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए राज्य के तीन जिलों में स्थित पांच गौण मंडी यार्डों को स्वतंत्र मंडियों के रूप में क्रमोन्नत करने को मंजूरी दी है। उन्होंने अलवर जिले के बहरोड़, किशनगढ़बास और तिजारा, झालावाड़ के मनोहर थाना और पाली के सोजत सिटी में स्वतंत्र मंडियां बनाने के प्रस्तावों को स्वीकृति दी है। ये सभी गौण मंडी यार्ड स्वतंत्र मंडी की स्थापना के लिए निर्धारित मंडी शुल्क के रूप में न्यूनतम 40 लाख रुपए वार्षिक आय के मापदंड को पूरा करते हैं। उल्लेखनीय है कि जन-घोषणा पत्र में प्रदेश की सभी गौण कृषि उपज मंडियों को यथासंभव स्वतंत्र मंडियों के रूप में क्रमोन्नत करने की बात कही गई थी। इसी क्रम में ये पांच स्वतंत्र मंडियां स्थापित की जा रही हैं। इन निर्णयों से प्रदेश के विभिन्न मंडी परिसरों में किसानों, व्यापारियों और मजदूरों को सुविधा होगी। साथ ही, किसानों को उनकी कृषि जिन्सों का उचित मूल्य मिल सकेगा और व्यापार बढऩे से मंडी समिति तथा राज्य सरकार के राजस्व में वृद्धि होगी।
- डॉ. रामप्रसाद दाधीच सम्मान समारोह दो को
जोधपुर। डॉ. रामप्रसाद दाधीच साहित्य सम्मान 2019 प्रतिभा शर्मा को मौन सोनचिरी कविता संग्रह पर प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान कवि ,आलोचक, नाटककार, चिंतक साहित्य अकादमी, दिल्ली से पुरस्कृत नन्दकिशोर आचार्य के मुख्य आतिथ्य में गांधी भवन में दो फरवरी को साढ़े ग्यारह बजे आयोज्य सम्मान समारोह में दिया जाएगा।
डॉ. पद्मजा शर्मा ने बताया कि प्रतिभा शर्मा को सम्मान राशि इक्यावन सौ रुपए नकद ,शॉल और श्रीफल भेंट किया जाएगा। कार्यक्रम में पत्रवाचन कवि दशरथ सोलंकी करेंगे तथा अतिथियों का परिचय चंद्रभान विश्नोई देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहनकृष्ण बोहरा करेंगे। डॉ. हरीदास व्यास कार्यक्रम का संचालन करेंगे। स्वास्थ्य ठीक न होने के बावजूद इस अवसर पर डॉ. रामप्रसाद दाधीच भी उपस्थित रहेंगे।
इस सम्मान हेतु निर्णायक मण्डल में डॉ. सत्यनारायण, डॉ. कौशलनाथ उपाध्याय तथा डॉ. पद्मजा शर्मा थीं। इससे पूर्व 2017 में डॉ. रामप्रसाद दाधीच साहित्य सम्मान कवि प्रभात को और 2018 में माधव राठौड़ को दिया जा चुका है। 94 वर्षीय डॉ. रामप्रसाद दाधीच शहर के वरिष्ठ कवि, भावानुवादक, संपादक हैं। आपने दर्जनों मौलिक काव्य कृतियों के साथ ही वेदों, पुराणों ,उपनिषदों के अनेक प्रसंगों को आधार बनाकर उनका काव्यान्तर किया है। - सद्गुरु युक्ति साहेब का बरसी महोत्सव कल
जोधपुर। सालावास कबीर चौराहा स्थित कबीर आश्रम में सद्गुरु कबीर आश्रम ट्रस्ट सालावास की ओर से आश्रम के संस्थापक सद्गुरु युक्ति (जुगति) साहेब का 49वां बरसी महोत्सव आश्रम के महंत अमरदास साहेब के सानिध्य में 25 जनवरी को श्रद्धापूर्वक और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
महंत अमरदास साहेब ने बताया कि इस अवसर सुबह युक्ति साहेब के समाधि स्थल पर विधिवत पूजा अर्चना के बाद 11 बजे से गुरु महिमा व बीजक पाठ, दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक सत्संग, 4.30 बजे से संतों की पंगत व भक्तों की प्रसादी और रात्रि 8 बजे से संध्या पाठ, सत्संग जागरण का आयोजन होगा जिसमें अनेक संत, महंत, भजन गायक और भक्तगण भाग लेंगे। - अखिल भारतीय भंसाली समाज की जोधपुर कार्यकारिणी गठित
जोधपुर। अखिल भारतीय भंसाली समाज जोधपुर शाखा का विधिवत गठन किया गया। भंसाली समाज के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष घेवरचंद भंसाली की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से स्थानीय जोधपुर शाखा के गठन हेतु कार्यकारिणी के चुनाव करवाये गए।
राष्ट्रीय क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राणमल भंसाली ने बताया की अखिल भारतीय भंसाली समाज जोधपुर शाखा के अध्यक्ष पद पर युवा व्यक्तित्व विवेक भंसाली एवं सचिव पद पर अभिषेक भंसाली का सर्वसम्मति से चुनाव किया गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष विवेक भंसाली ने सभी भंसाली बंधुओं के सहयोग एवं मार्गदर्शन के साथ अपने कार्य को सुचारू रूप से करने, समाज को नई ऊंचाइयां प्रदान करने पर चर्चा की। सचिव अभिषेक भंसाली ने कहा कि समाज के उत्थान हेतु विभिन्न गतिविधियां प्रारंभ करेंगे। अंत में राष्ट्रीय महासचिव सुशील भंसाली ने निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। - मन की बात कार्यक्रम के लिए समन्वयक नियुक्त
जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का बूथ स्तर पर सफल आयोजन को लेकर जिला समन्वयक व मण्डल समन्वयकों की नियुक्ति की।
संभाग मीडिया प्रभारी जगदीश धाणदिया ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये शिवकुमार सोनी को मन की बात कार्यक्रम का जिला समन्वयक नियुक्त किया। साथ ही मण्डलों में बूथ स्तर पर सफलतापूर्वक यह कार्यक्रम आयोजित हो उसके लिये जिलाध्यक्ष जोशी ने मण्डल समन्वयकों को भी नियुक्त किया जिसमें महामन्दिर मण्डल में सुरेन्द्रसिंह भाटी, लालसागर मण्डल में मनोहर सिंह परिहार, पावटा मण्डल में अब्दुल रशीद अब्बासी, राईकाबाग मण्डल में कैलाश गौड़, खाण्डाफलसा मण्डल में लक्ष्मीनारायण सोलंकी, त्रिपोलिया मण्डल में ललित सुथार, रातानाड़ा मण्डल में जेठूसिंह चैहान, शास्त्रीनगर मण्उल में शिवकरण गुर्जर, मसूरिया मण्डल में किशन लढ्डा, चैपासनी मण्डल में ललित पारवानी, सूरसागर मण्डल में शिवदत्त व्यास एवं प्रताप नगर मण्डल में नवीन वैष्णव को नियुक्त किया गया। - राजस्व वसूली अभियान शिविरों के कार्यक्रम निर्धारित
जोधपुर। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा राजस्व वसूली अभियान के लिए शिविरों का समयबद्ध कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।नगर खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियंता ने बताया कि 27 से 30 जनवरी तक चलने वाले इस राजस्व वसूली शिविरों का विभिन्न क्षेत्रवार आयोजन किया जाएगा। शिविरों का समय प्रात: 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर उपखण्ड व्यास पार्क में लगने वाले शिविर के तहत चंादपोल के अंदर व बाहर का क्षेत्र, तापडिया बेरा, भागीपोल से जुड़ा क्षेत्र, नवचौकिया, नायों का बडा, वि़द्याशाला स्कूल, बाईजी आश्रम वितरण क्षेत्र, आडा बाजार से लखारा बाजार, कुम्हारिया कुआ से खाण्डा फलसा, सिंवाची गेट, कबूतरों का चौक, इस्हाकिया स्कूल क्षेत्र के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।इसी तरह उपखण्ड कबीर नगर में लगने वाले शिविर में कबीर नगर भील बस्ती, सूरज बेरा वितरण क्षेत्र, सूरज बेरा भुरिया बस्ती, व्यापारियों का मोहल्ला, रूपावतों का बास, कालूरामजी की बावड़ी, भैरूचौक, सिंधियों की गली, भोजावतों का बास, मन्ना की बाडी, उटों की घाटी, प्रकाशनी नई पुरानी भाकरी बास, रेडियो चौराहा, खरबुजा बावडी आदि, रावटी, गोयलों की ढाणी, कालीबेरी, गण्डेरों की ढाणी, तिंवरी रोड, सोढों की ढाणी आदि वितरण क्षेत्र के लोग लाभ उठा सकेंगे।उपखण्ड गांधी मैदान में सरदारपुरा ए से बी रोड, नेहरू पार्क, बख्तसागर, शनिश्चरजी का थान से उम्मेद अस्पताल, उम्मेद अस्पताल से बी पी पैट्रोल पंप से अहिंसा पार्क के सी लोन से बी रोड से नानक स्टोर तक का क्षेत्र रहेगा। इसके साथ ही राजदान अस्पताल, घोड़ों का चौक, राजदादी अस्पताल, रावतों का बास, नृसिंह दडा, जालप मौहल्ला, जालोरी गेट से पुरी तिराहा, महावीर काम्पलेक्स चौराहा, सरदारपुरा सी रोड, कुम्हारों का बास, गोल बिल्डिंग से शनिश्चरजी का थान मंदिर तक के क्षेत्र के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।प्रतापनगर उपखण्ड में भीका प्याऊ, जगदंबा कोलोनी, संजय कोलोनी, प्रताप नगर, मीरा कोलोनी, कायलाना चौराहा, हुडकों टंकी से जुड़े क्षेत्र, आखलिया चौराहा, मसूरिया हिल, बलदेव नगर, 12 वीं रोड के उपरी क्षेत्र से बोम्बे मोटर्स तथा नगर उपखण्ड फतेहसागर में लगने वाले शिविर में नागोरी गेट के अंदर का क्षेत्र, किला रोड, कागा कागडी, अजय चौक, विजय चौक, कलाल कोलोनी, बागर, त्रिपोलिया, माणक चौक, मकराणा मोहल्ला, हाथीराम का ओडा, जालोरीयों का बास, माहावतों का बास से घासमंडी तक, बम्बा मोहल्ला, पुराना स्टेडियम, हनुमान भाखरी, आसन उदय मंदिर, गउ फाटक, कलाल कोलोनी, नया तालाब, गुलजारपुरा, उम्मेद चौक, लायकान मोहल्ला आदि क्षेत्र के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।