तम्बाकू नियन्त्रण गतिविधियों से संबंधित कार्यशाला आयोजित 

जोधपुर। चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार, जयपुर के आदेशों की अनुपालना में सम्पूर्ण राजस्थान में तम्बाकू नियन्त्रण गतिविधियॉ तथा तम्बाकू मुक्ति अभियान की पहल, जानकारी व उपचार से सम्बन्धित कार्यशाला के लिए सर्जन डॉ राकेश गुप्ता, अध्यक्ष, राजस्थान कैंसर फाउंडेशन, जयपुर द्वारा चिकित्सक शिक्षकों, चिकित्सक कर्मचारियों व मेडिकल विद्यार्थियों के लिये कार्यशाला डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर में आयाजित  की गई।

कार्यशाला आयोजन प्रभारी डॉ अफजल हकीम ने अवगत कराया कि डॉ राकेश गुप्ता द्वारा तम्बाकू व उनके उत्पादों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव व इसलत से निजाद एवं उपचार से सम्बन्धित  महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई। लगभग 15 प्रतिशत लोग तम्बाकू व उसके उत्पादों का सेवन करते हैं जिससे शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक परेशानियों का सामना करना पडता है। तम्बाकू व इसके उत्पादों से कैंसर होने की संभावना बनी रहती है। ऐसे लोगों को चिकित्सकों द्वारा विभिन्न गतिविधियों- काउंसलिंग, सामुदायिक चिकित्सा, उपचार व पुर्नवास से उक्त लत से निजाद दिलाई जा सकती है। इसमें चिकित्सक एवं चिकित्सा व्यवसाय से जुडे समस्त व्यक्ति सहयोग कर सकते हैं। 

प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक, डॉ दिलीप कच्छावा ने डॉ राकेश गुप्ता का स्वागत किया तथा उनके द्वारा तम्बाकू नियन्त्रण हेतु विगत बीस वर्ष से उल्लेखनीय कार्य की सराहना की तथा चिकित्सालयों को तम्बाकू निषेध क्षेत्र के रूप में विकसित करने पर बल दिया।

उक्त कार्यशाला में डॉ ए.आर.कल्ला, डॉ गिरधर सिंह भाटी, डॉ संजय गहलोत, डॉ रीता मीणा, डॉ सुमन भंसाली आदि अनेक वरिष्ठ चिकित्सक सम्मिलित हुए। इस अवसर पर डॉ गुप्ता द्वारा लिखित दो पुस्तकों 1. तम्बाकू मुक्ति की ओर व 2. तम्बाकू नियन्त्रण के मुद्दे की प्रतियॉ महाविद्यालय को भेंट की गईं।

 कार्यक्रम में मेडिसिन, साइकेट्री, पी.एस.एम., गाइनेकोलॉजी, कैंसर विभाग, दन्त रोग विभाग के चिकित्सक व पी.जी. विद्यार्थियों ने भाग लिया। एम.बी.बी.एस. विद्यार्थियों के विभिन्न प्रष्नों व जिज्ञासाओं का प्रभावी उपायों के साथ समस्या से निजाद हेतु उपाय बताये गये। डॉ गुप्ता ने प्रधानाचार्य से अनुरोध किया कि तम्बाकू नियन्त्रण के लिए एंटी तम्बाकू क्लिनिक का मेडिकल कॉलेज में संचालन होना चाहिये।

 कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ आचार्य, डॉ जयराम रावतानी द्वारा किया गया। अन्त में डॉ सावित्री शर्मा द्वारा सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया गया । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button