सिम्स और व्यास मेडिसिटी के नि:शुल्क परामर्श कैम्प में उमड़ी भीड़

सैकड़ों लोगों ने निशुल्क परामर्श का उठाया लाभ


जोधपुर। सूर्यनगरी में पहली बार मैंरिगों सिम्स के चिकित्सकों इतनी बड़ी टीम एक साथ एक जगह एकत्रित हुए और जोधपुरवासियों ने रविवार को व्यास मेडिसिटी में आयोजित निशुल्क परामर्श कैम्प का लाभ उठाया । मैंरिगों सिम्स के डॉक्टर्स ने कैम्प में आए मरीजों का परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधित सलाह दी । अतिरिक्त अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनुराग गुप्ता ने बताया कि निशुल्क ओपीडी का समय 9 से 2 बजे तक था, लेकिन लोग पंजीयन के लिए लोग सुबह 8 बजे से आना शुरु हो गए।
हार्ट, हड्डी रोग, श्वांस सम्बंधित मरीज अधिक
डॉ. गुप्ता ने बताया कि सबसे ज्यादा मरीज हृदय, हड्डी, मेडिसन, यूरोलॉजी और श्वास संबंधित बीमारियों के थे ।इस दौरान चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ बचाव के उपाय भी बताए । मैंगिरों सिम्स के फिजीशियन और ओब्सिटी स्पेशलिस्ट डॉ. रिकिन शाह ने बताया कि लोगों में शुगर की समस्या बढ़ रही है, जिसका प्रमुख कारण मोटापा भी है। शारीरिक रुप से अगर फिट नहीं हैं तो शुगर का खतरा बढ़ सकता है। इतना ही नहीं अगर परिवार के किसी सदस्य को शुगर है तो आने वाली पीढ़ी को भी शुगर का खतरा है। ऐसे में जीवन शैली में बदलाव बेहद जरूरी है।
पुराने मरीजों के लिए थी बड़ी राहत
कैम्प में आए मरीजों ने बताया कि जोधपुर के व्यास मेडिसिटी में मैंरिगों सिम्स के डॉक्टर्स के आने से उनका अहमदाबाद जाने की परेशानी बच गई है। कई मरीजों के परिवारजनों ने बताया कि मरीज की स्थिति ऐसी नहीं होती थी वह अहमदाबाद का सफर कर सकें, कैम्प से उनको इस तकलीफ से राहत मिली ।
इन डॉक्टरों की रही ओपीडी
मैंरिगो सिम्स के जिन डॉक्टर्स ने निशुल्क परामर्श कैम्प में सहयोग किया उनमें हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. धीरेन शाह, डॉ. हीरेन केवड़िया, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रणव शाह, सिर व गर्दन कैंसर सर्जन डॉ. दर्शन भंसाली, बेस्ट कैंसर सर्जन डॉ. अंघा जोपे, बोन मेरो ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. हेमंत मेंघानी, न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन डॉ. जयुन शाह, गेस्ट्रोन्ट्रोलॉजिस्ट डॉ. निलेश टोके, फेफड़े ट्रांसप्लांट फिजिशियन डॉ. अमित पटेल, नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. मयूर पाटिल, डॉ. केवल चंगडिया, जनरल सर्जन डॉ. विकास डी पटेल व डॉ. अभिलाष चौकसी, ओब्सिटी स्पेशलिस्ट डॉ. रिकिन शाह, यूरोलॉजिस्ट डॉ. स्वाति नायक, प्लास्टिक सर्जन डॉ. वत्सल कोठारी सहित व्यास मेडिसिटी के डॉक्टर्स ने इस कैम्प में अपनी सेवाएं दी।
डॉ. रिकिन शाह
मैंरिगों सिम्स के डॉ रिकिन शाह एमबीबीएस, डीएनबी ( एफ. मेडिसन) , (एनबीई, दिल्ली ) मधुमेह में फैलोशिप (यूके ) सलाहकार चिकित्सर और मोटापा विशेषज्ञ है। इनहें मधुमेह और मोटापा विशेषज्ञ के रूप में कई वर्षों का अनुभव है । इन वर्षों में इन्होंने कई मरीजों का इलाज किया और उनका मधुमेह में सुधार हासिल किया है।
डॉ. जयुन शाह
मैंरिगो सिम्स के डॉ. जयुन शाह एक प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन है। डॉ. शाह वैस्कुलर और स्कल बेस सर्जरी के विशेषज्ञ है औऱ इन क्षेत्रों में शोध भी करते है। इन विशेषज्ञताओं में स्पाइन सर्जरी, ब्रेन ट्यूमर सर्जरी, ब्रेन एन्यूरिज्म सर्जरी, साइनेरनाइफ और वेंट्रिकुलापेरिटोनियल शंट सर्जरी शामिल है।
डॉ. दर्शन भंसाली
मैंरिगो सिम्स में डॉ. दर्शन भंसाली सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट है, उन्हें 20 वर्षों से अधिक का अनुभव है । डॉ. भंसाली को मुंह, नाक, होंठ, नारोफरीनक्स, गले, स्वरयंत्र, लार ग्रेथियों, जीभ, कठोर तालू पर कैंसर की सर्जरी करने में विशेषज्ञता हासिल है। इतना ही नहीं डॉ. भंसाली सिर, गर्दन, स्तन और स्त्री रोग के कैंसर के इलाज में विशेष रूप से माहिर है।