कषाय मुक्ति व हृदय शुद्धि का महापर्व पर्युषण 12 से

जैन तेरापंथ संघ की संवत्सरी 19 को
जोधपुर। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा जोधपुर द्वारा जप, तप, त्याग का परिचायक, आत्म जागरण का पर्व पर्वधिराज पर्युषण महापर्व की आराधना 12 सितंबर से 19 सितंबर तक आचार्य श्री महाश्रमण की विदुषी सुशिष्या साध्वी रतिप्रभा, साध्वी कलाप्रभा, साध्वी मनोज्ञयशा, साध्वी पावनयशा के सानिध्य में जाटाबास स्थित तेरापंथ भवन में की जायेगी।
भाध्यक्ष पनालाल कागोत व युवक परिषद अध्यक्ष कमल सुराणा ने बताया की पर्युषण महापर्व में प्रतिदिन प्राथना सुबह 06.15 बजे से, प्रवचन सुबह 09.15 बजे से 11 बजे तक, गुरु वंदना शाम 06.40 बजे फिर सामूहिक प्रतिक्रमण, अहर्त् वंदना व रात्रिकालीन ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
मंत्री दिलीप मालू व युवक परिषद् मंत्री अंकित चौधरी ने बताया की 12 सितम्बर को खाद्य संयम दिवस, 13 सितंबर को सवाध्याय दिवस, 14 सितंबर को अभिनव सामयिक दिवस, 15 सितंबर को वाणी संयम दिवस, 16 को अणुव्रत चेतना दिवस, 17 सितंबर को जप दिवस, 18 को ध्यान दिवस मनाया जायेगा।
निवर्तमान अध्यक्ष मितेश जैन ने बताया की 19 सितम्बर को संवत्सरी महापर्व की आराधना की जायेगी व 20 सितंबर को क्षमापना पर्व सुबह 06.15 बजे से आयोजित होगा तत्पश्चात श्री संघ का सामूहिक पारणा आयोजित होगा।
महिला मण्डल अध्यक्ष सरिता डोसी व मंत्री पूजा सालेचा ने बताया की 12 सितंबर से 18 सितंबर शाम तक नमस्कार महामंत्र का अखंड जप अनुष्ठान होगा जिसमें सुबह 7 बजे से रात्रि 8 बजे तक महिलाएं व रात्रि 8 से सुबह तक पुरुष जप व्यवस्था में सहयोग करेंगे। सभी संघीय संस्थाएँ युवक परिषद्, महिला मण्डल, अणुव्रत समिति, किशोर मण्डल, कन्या मण्डल, ज्ञानशाला परिवार पर्व को दिव्य बनाने में जूटी हुई है।