कौम मुस्लिम कांठे वाले लोहारान टी-20 फाइनल मैच में

ह्यूमन हब क्लब ने शम्मा ऑटो क्लब को किया पराजित

रोमांचक फाइनल मैच के खिलाडियों का हुआ सम्मान

जोधपुर। जुमले पंचायत कौम मुस्लिम कांठे वाले लोहारान कल्याण और सेवा संस्थान के तत्वावधान में 13वें टी-20 क्रिकेट टूर्नामेन्ट 2023 का भव्य आयोजन पुराने रेल्वे ग्राउन्ड में हुआ।
      आयोजनकर्ता अनीश जिन्दरान व दानिश चौहान ने बताया कि पहले खेलते हुए शम्मा ऑटो क्लब ने निर्धारित ओवर में 114 रन बनायें जवाबी कड़े मुकाबलें ह्यमन हब क्लब 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर विजेता टीम बन गई। समाज की ओर से अभी तक आयोजित हुए 13 टूर्नामेन्ट में से ह्यूमन हब क्लब 5 टूर्नामेन्ट की विजेता रही है।
      आयोजनकर्ता अजहरूद्दीन व मोहम्मद अकरम सांखला ने कहा कि विजेता टीम को 25 हजार नकद व उपविजेता टीम को 15 हजार नकद उपहार राशि के रूप में तथा खिलाडियों को प्राइज व मेडल प्रदान किये गये। ह्यमन हब क्लब के कप्तान सरफराज अहमद को मैन ऑफ द सीरिज में इनाम के रूप में स्पोर्ट्स साइकिल दी गई।
      समाज के पार्षद जावेद जिंदरान ने जानकारी दी कि इस भव्य क्रिकेट समारोह में भाग लेने वाली सभी टीमों के खिलाडियों ही हौसलाअफजाई के इस सम्मान समारोह में शहर कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तर सलीम खान, वार्ड 43 पार्षद जावेद जिंदरान, वार्ड 44 पार्षद इरफान अब्बासी, पार्षद नदीम इकबाल, पार्षद जाफरान, समाजसेवी जगत नारायण जोशी, अतुल भंसाली, बाबू खां कैप्टन, अब्दुल सलीम सांखला, एहसान जिंदरान, सलीम इंजीनियर, रियाज मुल्लाजी, आरिफ जिंदरान, अब्दुल रहीम सांखला, शौकत सांखला, इकबाल बैण्ड बॉक्स, अनीश जिंदरान, अजहरूद्दीन लाड़ावत, दानिश चौहान, आरिफ तजावत,  नदीम लाला, रज्जाक जिंदरान, रशीद जिंदरान, वारिश जिंदरान, उमर सामरिया, पप्सा जिंदरान, भूरजी सामरिया, इरशाद सामरिया, शाहबाज बोरूंदिया, समाज के गणमान्य लोग, बुजुर्ग, युवा, आमजन एवं कई खेल प्रेमी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button