संतों का किया जा रहा सम्मान

अभिनंदन समिति कबीर पदचिह्न संगठन द्वारा धर्म प्रचार और जनजागृति के लिए प्रयासरत
जोधपुर। चांदणा भाखर, ज्योति नगर स्थित दादूकुटिया द्वितीय के सरल, निर्मल व शांत स्वभाव और दादूदयाल पंथ के मर्मज्ञ संत सत्यराम दास जो कि गत बीस वर्षो से अपने गुरुदेव शीतलदास महाराज के बताए उपदेशानुसार भ्रमित भोले जीवों को अंधविश्वास, पाखंडवाद, मिथ्या कर्मकांड व झूठे बंधनों से बाहर निकालने का अथक प्रयास कर जीवों को सत्य मार्ग पर ला रहें हैं, जिनको अभिनंदन समिति कबीर पदचिह्न संगठन की ओर से अभिनंदन पत्र प्रदान कर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
संगठन के चैयरमेन भंवरसिंह दैय्या ने बताया कि धर्म प्रचार और जनजागृति के लिए प्रयासरत संतों का संगठन के विशेष अभियान के तहत सम्मान किया जा रहा हैं जिसके तहत संगठन के किशोर सिंह दैय्या, किशन सिंह, प्रेमाराम जाट, राजकुमार प्रजापत और मंगल सिंह हाडा द्वारा सभी संप्रदाय के अंतर्गत संत रुपचंद धारीवाल, संत डाॅ. किशन सिंह भाटी, संत जसराज, संत राजेन्द्र दास, संत प्रेमदास, संत मोहन दास आदि संतों का ससम्मान अभिनंदन पत्र प्रदान कर व माल्यार्पण कर उनके दीर्घायु, सुख-समृद्धि वह सुखद स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर संत समागम के साथ सत्संग का भी आयोजन भी हुआ। जिसमें संतों और भजन गायक चंद्रसिंहमामा, प्रदीप सिंह सोलंकी, विजय लौहार, मंजू पंवार, विजयलक्ष्मी इंदा आदि ने संतवाणी की प्रस्तुत दी।
इस दौरान श्याम सिंह सोढ़ा, अमरसिंह भाटी, नरेंद्र सिंह चौहान, नरपत सिंह गौड़, गोरधन सिंह चौहान, मोहन सिंह सोलंकी सहित अनेक गणमान्य नागरिक, समाजबंधु व मातृशक्ति उपस्थित रहें।