एयूस्मॉल फाइनेंस बैंक और बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने मिलाया हाथ

बीकानेर। भारत के सबसे बड़े स्मॉल फाइनेंसबैंक एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक (एयू एसएफबी) और भारत के अग्रणी निजी जीवन बीमाकर्ताओंमें से एक बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने आज मुंबई में अपनी साझेदारी की घोषणा की।इस सहयोग से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के ग्राहकों की बजाज आलियांज के लाइफ इंश्योरेंसप्रोडक्ट्स की एक व्यापक रेंज तक सीधी पहुंच बन जाएगी, जिसका फायदा उन्हें वित्तीयसुरक्षा की जरूरत पूरी करने में मिलेगा।
एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर उत्तम टिबरेवाल औरबजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ तरूण चुघ ने एक कार्यक्रम में इस समझौतेपर हस्ताक्षर करते हुए इस साझेदारी की घोषणा की। इस साझेदारी से, बैंक का लक्ष्य अपनेग्राहकों के लिए बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के विभिन्न प्रकार के जीवन बीमा पेशकशोंवाले प्रौद्योगिकी-आधारित समाधानों का लाभ उठाना है। एयूएसएफबी के पास ग्रामीण और अर्ध-शहरी बाजार के ग्राहकों की 28 वर्षों की गहरी समझ है।बैंक ने इन क्षेत्रों की आवश्यकताओं के अनुरूप विशेष उत्पाद और सेवाएं तैयार की हैं।अपने डिजिटल दृष्टिकोण और इनोवेटिव प्रॉडक्ट के साथ एयू एसएफबी अपने ग्राहक आधार कोबढ़ाते हुए लगातार सालाना दस लाख ग्राहक जोड़ रहा है। ग्राहकों को जोड़ने में 21 राज्योंऔर 3 केंद्र शासित प्रदेशों में फैले 1,038 टचप्वाइंट वाले विस्तारित डिलीवरी नेटवर्कका पूरा सहयोग हासिल है। इससाझेदारी पर बोलते हुए बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ तरूण चुघ ने कहा,’यह साझेदारी बैंक के 1038 टचप्वाइंट पर ग्राहकों के लिए हमारे वैल्यू-पैक और बेजोड़लाइफ इंश्योरेंस उत्पादों को उपलब्ध कराएगी। हम शीर्ष स्तरीय, न्यू एज सर्विस और डिजिटलफर्स्ट नजरिए से लैस हैं। हम अपने ग्राहकों को उनकी वित्तीय आकांक्षाओं को प्राप्तकरने में सक्षम बनाने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं। मुझे विश्वास है कि बैंक और आलियांजका ‘कस्टमर फर्स्ट’ का हमारा वादा एक दीर्घकालिक और सफल साझेदारी को जन्म देगा क्योंकिहम एक साथ और भी कई जीवन लक्ष्यों को हासिल करवाने में मददगार रहेंगे।’एयूस्मॉल फाइनेंस बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर उत्तम टिबरेवाल ने कहा,’एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में हमारे ग्राहक हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहे हैं।