बाबा रामदेव मन्दिर में आयोजित भजन संध्या में झूमें श्रद्धालु

राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा पहली बार विशाल भक्ति सरोवर कार्यक्रम का शानदार आयोजन

जोधपुरl देश के विख्यात बाबा रामदेव मेले के अवसर पर मसूरिया मंदिर क्षेत्र में राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा पहली बार विशाल भक्ति सरोवर कार्यक्रम का शानदार आयोजन शुक्रवार को किया गया l

अकादमी अध्यक्ष श्रीमती बिनाका जेश ने बताया की कला मर्मज्ञ रमेश बोराणा साहब के मुख्य आतिथ्य में पीपा क्षत्रिय न्यति सभा ट्रस्ट की सहभागिता से आयोजित इस विशाल भक्ति सरोवर में लोक देवता बाबा रामदेव जी के गुरु बालिनाथजी की पुण्य भूमी जोधपुर के मसूरिया मेला प्रागण में प्रदेश के ख्यातनाम कलाकारों द्वारा श्रृद्धामयी भाक्ति संगीत प्रस्तुत किया गया I प्रदेश के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री महेद्र सिंह पंवार ने कार्यक्रम की शुरआत गणेश वंदना के साथ की, फिर मसूरिया में बैठो बाबो हाथ रो हुजूर और हेलो म्हारो सहम्ळौ जैसे भजनों के साथ समां बांधा। इस विशाल भक्ति सरोवर में सुविख्यात भजन गायक मोइनुद्दीन मनचला जी ने जब घोड़ालियो गया तो मंदिर प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालु अपनी पैदल यात्रा की सारी थकान भूल कर झूमते नजर आए।

जोधपुर के प्रसिद्ध भजन गायक श्री रामदेव गौड़ ने रूणेचा रा राजा गाकर बाबा के दरबार में अपनी हाजरी दी, दिलीप गवैया जी ने धोळी धोळी धजा फरूकै, हड़मान सिंह इंदा ने रामदेव जी की पारंपरिक सायळ, त्रिलोक सिंह नकसा ने बाबा रामदेव जी के भजनों से श्रोताओं को रिझाया और पदरला के कलाकारों के तेरह ताली नृत्य के साथ सभी भक्त खूब नाचे। 

श्रीमती जेश ने बताया कि इस अवसर पर राजस्थान के वरिष्ठ भजन गायकों का शाल व अभिनंदन पत्र से समारोह के मुख्य अतिथि राज्य मेला प्राधिकरण उपाध्यक्ष, कला मर्मज्ञ श्री रमेश बोराणा साहब द्वारा श्री महेंद्र सिंह पंवार, श्री मोइनुद्दीन मनचला, श्री हनुमान सिंह इन्दा, श्री त्रिलोक सिंह नगसा, श्री कालूराम प्रजापति, श्री रामदेव गौड़, श्री दिलीप गवैय्या, श्रीमती कुशल बारहठ का सम्मान किया गया । समारोह में मंदीर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री नरेंद्र चौहान उपाध्यक्ष शिवप्रकाश दाईया, नरेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष पुरषोत्तम राखेचा सहित सभी ट्रस्टी, रमेश कंदोई और अरुण सिंह चारण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नमीचंद ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button