तिंवरी स्कूल ने फिर लहराया खेल में परचम, 17 खिलाड़ी राज्य स्तर पर चयनित
जोधपुर। 67वीं जिला स्तरीय 17 से 19 आयु वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में सेठ मांगीलाल सुखिया देवी गहलोत राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तिवरी की बालिकाओं ने साफ्टबॉल में 8 खिलाड़ी व फुटबॉल में 9 खिलाड़ियो का राज्य स्तर पर चयन हुआ है।
विद्यालय की शारीरिक शिक्षिका मंजु प्रजापति ने बताया कि साफ्टबॉल में जिलास्तर पर 17 आयु वर्ग में प्रथम स्थान व 19 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान तथा फुटबॉल 19 आयु वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल व गाँव का नाम रोशन किया है। यह सभी खिलाड़ी सोफ्टबाल मे फलोदी व फुटबॉल मे बांरा मे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। स्कूल प्रधानाचार्या व स्टाफ ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इनको बधाई दी।