बुद्धप्रियसिंह का राज्य स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट टीम में चयन
कारवां क्रिकेट एकेडमी के
जोधपुर। कारवां क्रिकेट एकेडमी के बुद्धप्रिय सिंह का एक बार फिर से राज्य स्तरीय राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के टूर्नामेंट जयपुर में खेलने के लिए जोधपुर की अंडर-16 टीम में चयन हुआ है। इसका चयन लगातार दूसरे वर्ष अंडर-16 टीम में हुआ है।
कारवां क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर और कोच रफीक कारवां ने बताया कि बुद्धप्रिय सिंह जूनियर क्रिकेट में एक बेहतरीन प्रतिभाशाली ऑलराउंडर है। वह मुख्यतः एक तेज गेंदबाज है लेकिन वह तूफानी रफ्तार से बल्लेबाज़ी भी करता है। पिछले वर्ष पीपाड़ शहर में आयोजित जिला स्तरीय स्कूली क्रिकेट टूर्नामेंट में बुद्ध सिंह ने सेमीफाइनल में 29 बॉल पर ताबड़तोड़ 90 रन ठोक डाले। जिसमें 6 छक्के और 8 चौके थे और अपनी टीम की ओर से 3 विकेट भी चटकाए थे।
रफ़ीक़ कारवां ने बताया कि बुद्धप्रिय सिंह कारवां क्रिकेट एकेडमी में बेहतरीन प्रशिक्षण लेकर अपने खेल को और भी तराश रहा है। इसके लिए भविष्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोच से प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। घर-परिवार का हमेशा उसको सपोर्ट मिला है और आज जूनियर क्रिकेट में वह जोधपुर का नाम रोशन कर रहा है। बुद्धप्रिय के पिता विजय कण्डारे ने बताया कि उसके राज्य स्तरीय चयन से परिवार में खुशी का माहौल है।