स्पोर्ट्स स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया सोमवार से होगी शुरू
कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया हेतु 18 व 19 सितम्बर को शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान, जोधपुर
जोधपुर। राजस्थान राज्य क्रीडा संस्थान, जोधपुर द्वारा संचालित स्पोर्ट्स स्कूल में कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया हेतु 18 व 19 सितम्बर को शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान, जोधपुर में शारीरिक दक्षता एवं खेल कौशल परीक्षण का आयोजन किया जायेगा।
राजस्थान राज्य क्रीड़ा संस्थान, जोधपुर के निदेशक श्री एल.एस. राणावत ने बताया कि इस परीक्षण में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 18 सितम्बर, सोमवार को प्रातः 7 बजे आरंभ की जायेगी। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अभ्यर्थी को अपने साथ पांचवी कक्षा की अंकतालिका, आधार कार्ड, फोटो व मूल निवासी का प्रमाण-पत्र साथ लाना होगा।