ईदमिलादुन नब्बी के कार्य को लेकर बैठक का आयोजन

नषे की कुरितियां और षिक्षा का प्रचार प्रसार होगा मुख्य आकर्षण
नवीन जोधाणा जागरूक मंच संस्थान द्वारा ईद मिलादुन नब्बी के मोके पर हर साल की तरह इस साल भी जालोरी गेट चौराह पर बुद्विजीवी एवं प्रभुद्धजनो का सम्मान किया जाएगा संस्था के संस्थापक साजिद खान ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हाजी मोइनुद्नि अषरफी होंगे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नषे की कुरितियांे षिक्षा का प्रचार प्रसार होगा कार्यक्रम को लेकर दरगाह मुफ्ती ए आजम राजस्थान चौखा में पोस्टर विमोचन किया गया मोइनुद्नि अषरफी ने कहा कि यह सराहनीय पहल है युवाओं में बढती नषे की लत समाज ही नही बल्कि पुरे देष के लिए घातक है आने वाली नष्लो को नषे की कुरितियांे से बचाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए।
इस विमोचन के मोके पर हाजी मोइनुद्नि अषरफी, संस्थापक साजिद खान, इमरान कुरैसी, मोहम्मद ईस्माइल, मोहम्माद इरफान कुरैसी, नसीम अली, बबली खान, मोहम्मद शोकत, मंजुर अली, मोहम्मद हारून, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद अषफाक, दानिष फौजदार,मोहम्मद युसूफ, मोहम्मद हसन, रसुल बख्स, नोषाद अली, हाजी अफजल, आदि उपस्थित थें।