विश्वकर्मा पूजन दिवस पर जांगिड़ समाज की 121 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
जोधपुर। विश्वकर्मा पूजन दिवस के पावन अवसर पर भगवान विश्वकर्मा सेवा समिति की ओर से भक्ति रस एवं जांगिड़ समाज प्रतिभा सम्मान समारोह-2023 का आयोजन हुआ।
समिति के सचिव जसराज सुथार ने बताया कि मगरा पूंजला रोड स्थित कीर्ति नगर जेडीए पार्क में समिति के अध्यक्ष गुलाब प्रसाद बरड़वा की अध्यक्षता और अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली प्रदेश सभा राजस्थान की ओर से प्रथम बार गठित जोधपुर जिला महिला शाखा की जिलाध्यक्ष डॉ. मोनिका आर. करल व पार्षद जानी देवी के मुख्य आतिथ्य तथा सैन्य अधिकारियों के विशिष्ट आतिथ्य व समाजबंधुओं की मेजबानी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना और आरती के पश्चात भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें भजन गायक पंकज जांगिड़ एंड पार्टी द्वारा भगवान विश्वकर्मा और देवी-देवताओं की महिमा का गुणगान किया गया, जिन पर सभी झूम उठे और परिसर भगवान के जयकारों से गुंजायमान हो उठा।
इसके साथ ही सम्मान समारोह के दौरान सन् 2023 मे कक्षा 5वी, 8वी,10वी व 12वी के विधार्थियों, स्नातकोत्तर तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने व उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुईं कुल 121 प्रतिभाओं को दुपट्टा व मोतियों की माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समिति के ओमप्रकाश गुगरियां, गोविंदराम पाटवा, नत्थुलाल मांकड़़, उत्तम कुलरियां व मातृशक्ति द्वारा अतिथियो, जोधपुर जिला महिला शाखा की कार्यकारिणी, भामाशाहों व कलाकारों का दुपट्टा व मोतियों की माला पहनाकर एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान किया गया। मंच संचालन मदन सुथार ने किया।