श्री हिंदू सेवा मंडल के कुष्ठ आश्रम का सीएमएचओ ने निरीक्षण कर जांची व्यवस्थाएं, जताया संतोष

पाली। पाली सीएमएचओ डॉ.इन्दरसिंह राठौड़ ने जिला मुख्यालय पर हिन्दू सेवा मंडल की ओर से संचालित हो रहे कुष्ठ आश्रम का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में मंडल के पदाधिकारियों से जानकारी ली तथा कुष्ठ रोगियों को फूड पैकेट्स भी वितरित किए गए।
हिन्दू सेवा मंडल के सचिव श्रीकिशन दायमा ने बताया कि पाली सीएमएचओ डॉ इन्दरसिंह राठौड़ ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर श्री हिन्दू सेवा मंडल की ओर से संचालित हो रहे कुष्ठ आश्रम पहुंचे। आश्रम में संस्था के अध्यक्ष अर्जुन चंद मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवराज शर्मा, सचिव श्रीकिशन दायमा व कंवरलाल मंडोरा के साथ निरीक्षण किया तथा कुष्ठ रोगियों के स्वास्थ्य, आवास, भोजन व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। सीएमएचओ डॉ राठौड़ ने स्वास्थ्य संबंधी देखभाल के लिए संरक्षक डॉ.एलएन सोनी व डॉ जीएन अरोड़ा द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना करते हुए संस्था द्वारा मानवता व पशु पक्षियों के लिए संचालित सेवा प्रकल्पों को आदर्श व अनुकरणीय बताया एवं अच्छी व्यवस्थाओं के लिए अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों व सदस्यगण की सराहना की। इस अवसर पर ई यू बैंक के पदाधिकारी गौरव टांटिया व राजदीप सिंह ने संस्था द्वारा संचालित गरीब राशन कार्ड योजना से प्रेरित होकर बैंक की ओर से इक्कतीस किट देने की घोषणा की। इस मौके पर संस्था के व्यवस्थापक विजय नाथ, जेठूसिंह व राजू आदि उपस्थित रहे।