सीएलजी कौशल विकास केंद्र में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

युवाओं से किया गया जागरुकता बरतने का आह्वान
जोधपुर। रोजगार विभाग एवं (आरएसएलडीसी) जोधपुर द्वारा सोमवार को सीएलजी कौशल विकास केंद्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभी उपस्थित युवाओं को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मताधिकार की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उप निदेशक आनन्द कुमार सुथार ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वीप की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया और मतदान को लेकर जागरूक रहने की अपील की।
इस दौरान् सभी विद्यार्थियों से मतदान करने के साथ ही अपने आस-पास और सभी परिचितों को भी सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान करने की अपील करें और स्वीप में सहयोग प्रदान करें।
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, जोधपुर से जिला कौशल समन्वयक अर्जुन सुथार ने प्रशिक्षणार्थियों को ऑनलाईन वोट एप सहित तमाम जरूरी जानकारी दी। इस दौरान सीएलजी के इंस्ट्रूटर्स मनीष नांदल एवं राजकुमार भी उपस्थित रहे। वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन प्रशिक्षण केन्द्र पर वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन भी किया गया जिसमें मनीष नागल, राजकुमार आदि शामिल थे।