एनसीसी कैडेट्स मोहम्मद अदनान का चयन

नई दिल्ली में आयोजित ऑल इण्डिया थल सैनिक कैम्प के लिए

जोधपुर । मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अधीन संचालित मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल की 10वी क्लास में अध्ययनरत 6राज बटालियन एनसीसी कैडेट्स मोहम्मद अदनान का स्थानीय एवं प्रदेश स्तर पर लगातार पांच कैम्पों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने के बाद ऑल इण्डिया थल सैनिक कैम्प नई दिल्ली के लिए चयन हुआ है। यह कैम्प डीजी एनसीसी नई दिल्ली में 18 सितम्बर से 30 सितम्बर 2023 तक आयोजित होगा।
स्कूल प्रिंसीपल इंतिखाब आलम ने कहा कि हमारी सोसायटी और स्कूल के लिये यह बहुत ही गौरव की बात है कि संस्थान का पहला एनसीसी कैडेट्स मोहम्मद अदनान एनसीसी एएनओ सुराब खान के मार्गदर्शन में नई दिल्ली में आयोजित एनससी कैम्प में निशानेबाजी में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा।
सुराब खान ने बताया कि कैडेट अदनान वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, प्री थल सैनिक कैम्प, प्री थल सैनिक कैम्प 1, प्री थल सैनिक कैम्प 2 व प्री थल सैनिक कैम्प 3 सहित पांच कैम्प में भाग लेने के बाद नई दिल्ली पहुंचा है।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक, सोसायटी सदस्य शेख अहमद अली, सोसायटी से जुड़े लोगों एवं स्कूल के समस्त स्टाफ ने एनसीसी एएनओ सुराब खान एवं एनसीसी कैडेट्स मोहम्मद अदनान को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button