निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा

संभागीय आयुक्त बी.एल. मेहरा ने ली बैठक

जोधपुर। संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कक्ष में विधानसभा आम चुनाव के संबंध में वोटर लिस्ट को अपडेट करने व अन्य बिंदुओं के संबंध में निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों व राजनीतिक दलों के साथ बैठक आयोजित हुई।संभागीय आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 के अंतर्गत जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का समयबद्ध, सुचारू संचालन कराएं।

उन्होंने निर्देश दिये कि मतदाता सूचियों को त्रुटिरहित बनाये जाने हेतु महिला, युवा, विशेष योग्यजनों, ट्रांसजेण्डर्स, घूमन्तु परिवारों के पात्र व्यक्तियों को सूची में जोड़ा जाए। साथ ही, विशेष योग्यजनों की फ्लैगिंग एवं मतदान केन्द्र पर विशेष योग्यजनों को उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जागरूक किया जाए।

उन्होंने निर्देश दिये कि विधानसभा चुनावों के तहत मतदान केंद्र, मतगणना, ईवीएम स्ट्रान्ग रूम सहित सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित कर ली जावे। उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में मतदाता सूचियों में पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण, विलोपन एवं संशोधन हेतु जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए।
स्वीप गतिविधियों का करें व्यापक प्रचार-प्रसार
उन्होंने निर्देश दिये कि स्वीप गतिविधियों का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराया जावे ताकि आमजन को इन गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही बीएलओ के माध्यम से घर-घर सर्वे कार्य पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ करवाया जाए।
बैठक में संभागीय आयुक्त ने उपस्थित गणमान्यों एवं अधिकारियों के सुझाव आमंत्रित किए।
मेहरा ने उपस्थित ईआरओ को निर्देशित किया कि सभी बीएलओ दैनिक रूप से दो घंटे अपने कार्यालय में बैठकर भी मतदाता सूची का कार्य करें, विभिन्न विधानसभाओं के नव निर्मित मतदान केंद्रों की जानकारी का व्यापक प्रचार प्रसार करें,मतदाता सूची में मतदाता के नामों की डुप्लीकेसी, स्पष्ट फोटो आदि का ध्यान रखें,कमजोर वर्ग के मतदाताओं का नाम जुड़वाया जाना सुनिश्चित करें।
संभागीय आयुक्त ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों के नामांकन से 10 दिन पहले तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाए जा सकते हैं।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने दिए सुझाव
राजनीति दलों के प्रतिनिधियों से कहा गया कि मतदान केंद्र के लिए नियुक्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के द्वारा बूथ स्तरीय अभिकर्ता बूथ लेवल अधिकारी के साथ समन्वय कर मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जुड़वाने, हटवाने व मतदाता सूची को शुद्ध करने के कार्य में सहयोग करें तथा मतदान जागरूकता में भी सहयोग करें।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदाता के नाम जुडवाने एवं हटाने का कार्य करने, वोटर आईडी कार्ड का वितरण कराने, मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम एवं सर्वे की जानकारी साझा करने, युवा मतदाताओं व महिला मतदाताओं का अधिक से अधिक पंजीकरण किए जाने, वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किए जाने के सुझाव दिए।
ईआरओ ने दी विस्तृत जानकारी
बैठक में उपस्थित ईआरओ ने विधानसभा आम चुनाव 2023 को पारदर्शी,शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं भयमुक्त सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी स्तर पर की गई कार्यवाइयों एवं गतिविधियों आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया। साथ ही उन्होंने बताया कि बीएलओ की नियमित तौर पर बैठक लेकर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना की कार्यवाही कराई जा रही है।
यह रहे उपस्थित
बैठक में सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ श्री संजय कुमार वासु, सूरपुरा विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ श्री पंकज कुमार जैन, जोधपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के ईआरओ श्री चंपालाल तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रनिनिधि श्री ओमकार वर्मा, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सालेचा व  श्री अरूण दाधीच, श्री रवीन्द्र सिंह खुड़ियाला, श्री थानाराम विश्नोई, आरएलपी के प्रतिनिधि श्री रामरख विश्नोई तथा श्री महेन्द्र मेघवाल, श्री नन्दकिशोर मीणा सहित संबंधित अधिकारी एवं अन्य राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button