माली चैंपियन लीग क्रिकेट शुरू

सोढा की ढाणी की जीत में गुलाब का शतक

जोधपुर । माली चैंपियन लीग 2023 क्रिकेट प्रतियोगिता गुरुवार को माता का थान स्थित एलएस सांखला स्पोर्ट्स अकैडमी पर प्रारंभ हुई। इस प्रतियोगिता में माली समाज की 20 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में समाजसेवी मनोहर टाक, समाजसेवी एलएस सांखला, अरविंद परिहार नेपसा, क्रिकेटर अमीन खान ने बतौर अतिथि प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया। आयोजन कर्ता कुलवंत सोलंकी व सौरभ टाक ने अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर किया।

पहले मैच में डाल इंटरनेशनल ने 20 ओवर में 116 रन 9 विकेट पर बनाएं। जवाब में जोधपुर सुपर किंग की टीम 86 रन पर ऑल आउट हो गई।  दूसरे मैच में सिंगापुर बालाजी क्लब 73 रन पर ऑल आउट हो गई। मंडोर एकादश ने बिना कोई विकेट खोए विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। तीसरे मैच में शेर एकादश ने पहले खेलते हुए 143 रन बनाएं। पंकज भाटी ने 50 रन बनाए। इंद्र सिंह सोलंकी ने 5 विकेट लिए। जवाब में सोडा की ढाणी टीम ने स्कोर 14 ओवर में विजयी लक्ष्य हासिल कर लिया। जिसमें गुलाब पंवार ने 55 गेंदों पर 8 छक्के एवं सात चौके सहित 101 रन की आतिशी पारी खेली।   चौथे मैच में एसकेडी जूनियर ने 125 रन बनाएं। जवाब में जगदंबा क्लब 101 रन पर ऑल आउट हो गई। नवीन गहलोत ने 5 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button