नव कम्पनी का जॉब फेयर 24 को

जोधपुर। यूएसए बेस्ड नव कम्पनी ने जोधपुर के सीएससीएमए, एमबीए युवाओं के लिए जोब फेयर का आयोजन 24 सितंबर को श्रीराम इंटरनेशनल में किया है जिसमें कम्पनी प्रतिभाशाली युवाओं को एट होम और कम्पनी बेस्ड रोजगार उपलब्ध कराएगी।

करीब 20 सालों से जयपुर में 6 स्थानों पर ऑफिस लगाकर संचालित हो रही इस कम्पनी में सैंकड़ों प्रतिभागी अपनी योग्यतानुसार सेवाएं दे रहे हैं और उनको कम्पनी की ओर से भुगतान भी किया जा रहा है। वर्तमान समय में इस कम्पनी में 2300 कर्मचारी काम कर रहे हैं।

कम्पनी के मैनेजिंग डायरेक्टर वासु कच्छवाह ने बताया कि इस एक दिवसीय जोब फेयर में सीएससीएमए और सीए इंटर के लिए यह रोजगार फेयर लगाया जा रहा है। इसमें आगामी दिनों में जोधपुर में स्थापित होने वाला ऑफिस में उन्हें रोजगार दिया जायेगा। इसके लिए मौके पर ही विषय विशेषज्ञ आवेदनकर्ताओं के साक्षात्कार लेंगे। इसमें 3 लाख से लेकर 5.5 लाख तक का सालाना पैकेज होगा और 5 दिन की वर्किंग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button