आईस्टार्ट इन्वेस्टमेंट मास्टर-क्लास कार्यशाला का हुआ आयोजन
जोधपुर। स्टार्टअप्स और युवा उद्यमियों को फंडिंग और इन्वेस्टमेंट की जानकारी मुहैया करवाने हेतु राज्य सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा संचालित आईस्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर में मंगलवार दिनांक 26 सितम्बर 2023 को “इन्वेस्टमेंट मास्टर क्लास-स्टार्टअप ग्रोथ एंड सक्सेस को अनलॉक करना“ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में रातानाडा वेंचर्स के सह-संस्थापक और प्रबंध भागीदार विकास बत्रा द्वारा – “द स्टार्टअप जर्नी: रातानाडा से बे एरिया और बैक“ पर प्रथम सत्र आयोजित किया गया।
इस सत्र में छोटे शहरों से स्टार्टअप शुरू करके सही समय पर उचित मार्गदर्शन एवं निर्णयों द्वारा सफलता अर्जित करने पर चर्चा हुई। विकास बत्रा ने अपना स्टार्टअप सफ़र एवं सीख युवा उद्यमियों के साथ साझा की । रातानाडा वेंचर्स किस प्रकार जोधपुर के स्टार्टअप्स को सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर है इसकी भी जानकारी दी गई।
दूसरे सत्र में फ्यूचर एंड एआई के संस्थापक और एक अनुभवी एंजेल निवेशक निवेदन राठी द्वारा–“पावरफुल स्टार्टअप फ्रेमवर्क और की मैट्रिक्स: स्टार्टअप ग्रोथ एंड सक्सेस हैक्स” विषय पर चर्चा की गई। श्री राठी ने राजस्थान सरकार द्वारा स्टार्टअप्स के लिए प्रदान की गई सुविधाओं एवं इन्क्यूबेशन सेंटर की भूरी-भूरी प्रशंसा करी तथा आभार जताया।
यह मास्टर क्लास कार्यशाला स्टार्टअप इकोसिस्टम के बारे में व्यावहारिक ज्ञान और वास्तविक दुनिया की अंतर्दृष्टि के साथ नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करने की दिशा में एक अनूठी पहल है जो उद्यमशीलता की यात्रा को अधिक सशक्त बनाने में सहायता प्रदान करेगी। कार्यशाला का उद्देश्य महत्वाकांक्षी और प्रारंभिक चरण के उद्यमियों को महत्वपूर्ण निवेश को सुरक्षित करने और वित्त पोषण की जटिल दुनिया को नेविगेट करने लिए आवश्यक ज्ञान, उपकरण और संसाधनों से लैस करना था।
कार्यशाला के मुख्य बिंदु:-
– निवेश के विभिन्न प्रकारों का अध्ययन
– निवेश योजना तैयारी
– वित्तीय योजना कैसे तैयार करें
– निवेश के संबंध में कानूनी जानकारी
कार्यशाला में आईस्टार्ट नेस्ट जोधपुर के कुछ सफल स्टार्टअपस ने अपने अनुभव भी साझा किए।
कार्यशाला के बारे में अधिक जानकारी देते हुए श्री जे.पी. ज्याणी (उपनिदेशक, आईस्टार्ट नेस्ट) ने बताया कि आईस्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर जोधपुर क्षेत्र के एक प्रमुख स्टार्टअप हब के रूप में उभरा है। जोधपुर में कई स्टार्टअप्स और युवा उद्यमी इन्क्यूबेशन सेंटर में मिल रही सुविधाओं का लाभ लेकर अपने आईडिया को एक मूर्त रूप दे रहे हैं। इस सेंटर में कार्य करे रहे स्टार्टअप्स को सरकार द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है । इस प्रकार की निवेश कार्यशालाएं स्टार्टअप्स के नवाचारों को पोषण देने और उनके बिजनेस में वृद्धि के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाने की दिशा में कारगर साबित होगी। आईस्टार्ट नेस्ट जोधपुर के मेंटर रौनक़ सिंघवी ने कार्यक्रम का संचालन किया।