सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर 151 पुष्प दीपों की मालिका की गई
जोधपुर। राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ व समाज सेवा प्रकोष्ठ की ओर से अध्यक्ष एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि चौपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर में माता वैष्णो देवी मन्दिर में नवरात्रि के पावन पर्व पर पंडित अश्विनी दवे, दिनेश व्यास ,श्याम सुंदर व्यास व श्रीमती अनुसुइया व्यास के नेतृत्व में मंत्रोउचार कर 151 दीप प्रज्वलित कर दीपमालिका, पुष्प मण्डली कर व सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन की गया जिसमें मुख्य रूप से दीपो व पुष्पों का स्वास्तिक, वोट व 25 की झांकी बनाकर मतदान की अपील की गई।
उक्त कार्यक्रम में सुनील ओझा, महेश जोशी, अविनाश मुथा, अंकित पुरोहित, दीनदयाल पुरोहित, श्रीमती ममता श्रीमाली, धीरेंद्र व्यास, विजय, ज्योति प्रकाश आचार्य, प्रवीण राव, घनश्याम सारस्वत, जीयाराम विश्नोई, मोहित चौधरी, राघव व्यास, दीक्षा व्यास, सुनीता व्यास व भक्तगणों आदि द्वारा सहयोग किया गया।