आओ एक दीपक जलाएं , मतदान की अलख जगाए
जोधपुर । राजस्थान में आगामी माह में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने है। ज्यादा से ज्यादा से मतदाता मतदान करे इस क्रम में सोमवार को शाम को जिला कचहरी परिसर में जोधपुर शहर विधानसभा रिटर्निंग अधिकारी एवं एडीएम सिटी प्रथम जोधपुर शहर चम्पालाल जीनगर द्वारा दीपदान कर मतदान की अलख जगाने हेतु स्वीप से जुड़े सभी अधिकारियों ,कर्मचारियों, सुपरवाइजर व बी एल ओ को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 विधानसभा में वे बूथ जहाँ 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है, उन सभी क्षेत्रों में मतदान को अधिकाधिक बढ़ाना ही पूरी टीम का लक्ष्य है। जोधपुर शहर स्वीप प्रभारी भार्गवी सांदू ने बतलाया कि आज स्वीप टीम ने दीपदान कर यह संकल्प लिया कि सभी के सम्मिलित प्रयास से मतदान के उच्चतम लक्ष्य को प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा।इस अवसर पर स्वीप टीम सदस्यों रमेश सोलंकी, केसर सिंह राजपुरोहित, कार्तिकेय खत्री, गुलाब रब्बानी, नेहा हल्दानिया, शौकत अली लोहिया, दौलत सिंह जोधा, मनोज मिश्रा, राजकुमार, आदि का कार्यक्रम आयोजन में सक्रिय योगदान रहा। साथ ही लगभग शहर विधानसभा के सभी बीएलओ, सुपरवाइजर व चुनाव से सभी कार्मिको ने दीप जलाकर वोट जोधपुर का संदेश दिया।