101 कन्याओं का पूजन व भोजन
पीपलेश्वर महादेव मंदिर में हुआ धार्मिक अनुष्ठान के साथ
जोधपुर। शारदीय नवरात्रा के उपलक्ष्य में ओल्ड केंपस के सामने स्थित श्री पीपलेश्वर महादेव मंदिर में मंदिर ट्रस्ट की ओर से मंदिर के महंत श्रीधरगिरी महाराज व संत गंगागिरी महाराज के सानिध्य में होमाष्टमी, दुर्गाष्टमी व दुर्गानवमी के पावन अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान के साथ 101 कन्याओं का पूजन व भोजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
मंदिर सत्संग समिति के शशिकांत तिवाड़ी ने बताया कि रविवार रात्रि में पं. शिवसागर शास्त्री द्वारा विधिवत पूजा अर्चना व मंत्रोच्चारण के साथ अनुष्ठान करवाया गया जिसमें 11 जोड़ों ने हवन में आहुतियां प्रदान कर सभी के सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। सोमवार सुबह 101 कन्याओं को विधिवत पूजन के बाद उन्हें भोजन कराकर संतों व श्रद्धालुओं ने उन्हें भेंट पूजा देकर उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान कैलाश राव, डॉ. अनुभव माथुर, दिव्यांशु बोराणा सहित मंदिर सत्संग समिति सदस्यों ने सेवाएं दी।