राजस्थान के एमएसएमई का शक्तीकरण के लिए ‘यू ग्रो कैपिटल’ और ‘लघु उद्योग भारती’ तैयार 

 छोटे व्यवसायों को सरकारी योजनाओं  और  डिजिटल क्रेडिट का लेकर  जागरूकता अभियान शुरू

देश भर में माइक्रो- एंटरप्राइज़ेस को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम

जोधपुर। ‘यू ग्रो कैपिटल’  एमएसएमई ऋण पर केंद्रित एक अग्रणी डेटाटेक एनबीएफ़सी (नॉन-बैंकिंग फ़ाइनैंशियल कंपनी) है। यह ‘लघु उद्योग भारती’ के साथ मिलकर काम करती है। राजस्थान के जोधपुर में स्थित ‘लघु उद्योग भारती’ सूक्ष्म उद्यमों (माइक्रो-एंटरप्राइज़ेस ) को सहायता और प्रोत्साहन देने के लिए समर्पित एक संगठन है, जो यहाँ सेमिनार आयोजित करता है। यह छोटे व्यवसायों को सरकारी योजनाओं के बारे में शिक्षित करने और डिजिटल क्रेडिट को बढ़ावा देने के लिए अपनी राष्ट्रव्यापी पहल के हिस्से के रूप में काम करता है। यह आयोजन 100 नियोजित सेमिनारों में से पहला है। इसका उद्देश्य सरकारी योजनाओं, डिजिटल क्रेडिट और एक विकसित होते व्यावसायिक परिदृश्य में सफलता के लिए योजनाओं और रणनीतियों के बारे में भारत में मौजूद माइक्रो-एंटरप्राइज़ेस के बीच जागरूकता बढ़ाना और उन्हें शिक्षा मुहैया करवाना है। यह देश भर में माइक्रो- एंटरप्राइज़ेस को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम है।

राजस्थान में एमएसएमई के लिए ऋण या क्रेडिट की दुनिया एक सकारात्मक परिवर्तन के दौर से गुज़र रही है और सन सिटी के तौर पर मशहूर जोधपुर एमएसएमई के विकास के लिए भरपूर क्षमता रखता है। राजस्थान 6 लाख से ज़्यादा एमएसएमई का घर है, जो 37 लाख से ज़्यादा लोगों को रोज़गार मुहैया करवाते हैं और लंबे समय से देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी बने हुए हैं। ‘यू ग्रो कैपिटल’ जोधपुर, कोटा, जयपुर, बीकानेर और उदयपुर जैसे प्रमुख शहरों में अपनी मज़बूत उपस्थिति के साथ-साथ पूरे राजस्थान में 20 से ज़्यादा माइक्रो-लोकेशन पर एमएसएमई को उनकी विकास यात्रा में सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कंपनी जोधपुर के आस-पास बाड़मेर, पाली, सुमेरपुर और जैतारण में एमएसएमई को क्रेडिट देती है, जिससे इन क्षेत्रों के आर्थिक विकास में योगदान मिलता है। 

‘यू ग्रो कैपिटल’ के बिल्कुल नए फ़ाइनैंशियल प्रोडक्ट और प्रोप्राइटरी अंडरराइटिंग मॉडल, ‘ग्रो स्कोर 3.0’, राजस्थान के एमएसएमई को कैशफ़्लो-आधारित ऋण देने में एक अहम भागीदार के रूप में काम करता है। अपनी जीवंत आर्थिक गतिविधियों के साथ राजस्थान इन शैक्षणिक पहलों की मदद से एमएसएमई के फलने-फूलने के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देकर महत्वपूर्ण रूप से लाभ लेने के लिए तैयार है।

‘यू ग्रो कैपिटल’ के संस्थापक और प्रबंध निदेशक  शचींद्र नाथ ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि यू ग्रो कैपिटल में हमारा मिशन पूरे भारत में छोटे व्यवसायों का सशक्तीकरण करना है। जोधपुर अपने गतिशील एमएसएमई पारिस्थितिकी तंत्र के साथ, विकास के लिए असीम क्षमता रखता है। इस सेमिनार और ‘लघु उद्योग भारती’ के साथ हमारी भागीदारी के ज़रिए हमारा उद्देश्य स्थानीय व्यवसायों को डिजिटल युग में सफलता के लिए ज़रूरी जानकारी, ज्ञान और उपकरणों से लैस करना है।

‘लघु उद्योग भारती’ के अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने कहा कि लघु उद्योग भारती माइक्रो- एंटरप्राइज़ेस की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है और ‘यू ग्रो कैपिटल’ के साथ हमारा सहयोग हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है। जोधपुर में होने वाला सेमिनार एक परिवर्तनकारी यात्रा की शुरुआत है, जो सरकारी योजनाओं और डिजिटल क्रेडिट समाधानों को सीधे राजस्थान में मौजूद एमएसएमई  के दरवाज़े पर ले आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button