SKG कैन्सर हॉस्पिटल में चिरंजीवी योजना का शुभारंभ

जोधपुर। गोयल हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर, रेजिडेन्सी रोड की एक नई यूनिट SKG कैन्सर हॉस्पिटल, गुडा रोड, झालामण्ड में अब से चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत रेडियोथैरेपी एवं कैन्सर का ईलाज कैन्सर के मरीज़ों को निःशुल्क उपलब्ध रहेगा।

गोयल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. आनन्द गोयल ने बताया कि इस नए कैन्सर अस्पताल में अब से चिरंजीवी योजना के अन्तर्गत कैन्सर के मरीजों को हर प्रकार के कैन्सर के ईलाज की सुविधा एवं रेडियोथैरेपी निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। डॉ. आनन्द गोयल ने बताया कि यह SKG कैन्सर हॉस्पिटल जोधपुर में झालामण्ड चौराहे से मात्र 03 KM की दूरी पर स्थित है ।

डॉ. आनन्द गोयल ने बताया कि इस अस्पताल में पश्चिमी राजस्थान के प्राइवेट हॉस्पिटल की पहली Dual High Energy elekta Synergy Linear accelerator Machine लगाई गई है जो कि VMAT, IMRT और EBT, IGRT Technology से सुसज्जित है जिससे यहाँ पर कैन्सर के मरीजों को अब चिरंजीवी योजना में रेडियोथैरेपी की सुविधा भी निःशुल्क मिलने लग गई है।

SKG कैन्सर हॉस्पिटल, गुडा रोड, झालामण्ड में कैन्सर विभाग की टीम में कैन्सर रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक शर्मा, पूर्व टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल, मुम्बई, कैन्सर शल्य चिकित्सक डॉ. मोहित भारद्वाज, पूर्व AIIMS हॉस्पिटल, जोधपुर एवं रेडियोथैरेपी डॉ. गौरव गहलोत, पूर्व गीतांजली हॉस्पिटल, उदयपुर शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button