1 लाख 40 हजार 20 सीटें भारत में हज कमेटी को आरक्षित की गई

—  जद्दा में इस दीपक्षीय हज एग्रीमेंट 2024 पर हस्ताक्षर किए

जोधपुर। हज यात्रा के आवेदन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 है इस साल जून माह में होने वाले हज के लिए आवेदन की प्रतिक्रिया प्रारंभ है आवेदन ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 है ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसायटी जोधपुर जिला इकाई के अध्यक्ष हाजी सैयद आरिफ अली ने बताया कि इस साल जून माह में होने वाले हज के लिए आवेदन की प्रतिक्रिया प्रारंभ है आवेदन ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 है हज करने के इच्छुक जिन्होंने पहले कभी हज कमेटी के माध्यम से हज नहीं किया है।

यह आवेदन देने के पात्र होंगे 70 वर्ष व उससे अधिक आयु के आवेदक तथा महिलाओं के समूह को आरक्षित श्रेणी में रखा गया, हज कमेटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस साल हज यात्रा पर भारत से 1लाख 75 हजार 25 हज यात्री जाएंगे पिछले साल भी इतने ही हज यात्री गए थे।

सोसायटी के सेक्रेटरी हाजी शहजाद अंसारी ने बताया कि प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो के अनुसार इस संबंध में दोनों देशों के बीच एक समझौता हुआ है। महिला एवं बाल कल्याण एवं अल्पसंख्यक मामलों की केंद्र मंत्री स्मृति ईरानी और सऊदी अरब के हज एवं उमराह मामलों के मंत्री तौफीक बिन फैजान अल -रबिया ने जद्दा में इस दीपक्षीय हज एग्रीमेंट 2024 पर हस्ताक्षर किए 1लाख75 हजार 25 में,1 लाख 40 हजार 20 सीटें भारत में हज कमेटी को आरक्षित की गई है।

जबकि 35 हजार 5 सीटें हज ग्रुप ऑपरेटर की मार्फत जारी की जाएगी समिति के अध्यक्ष हाजी सैयद आरिफ ने यह भी जानकारी दी भारत सरकार ने एक डिजिटल इनिशिएटिव शुरू किया है। जिससे भारतीय हज यात्रियों को सभी जरूरी सूचनाएं मिल सकेगी सऊदी अरब मेने इसमें पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया है भारत सरकार ने महरम के बिना हज यात्रा करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने की भी पहल कदमी की है। इस्लाम में मेहराम वह पुरुष होता है। जो महिला का पति हो, या खून के रिश्तेदार में आता हो, पिछले साल 4000 से ज्यादा महिलाएं बिना मेहराम के हज करने गई थी पिछले साल की तरह इस साल भी राजस्थान से जाने वाले हाजियों की जयपुर से फ्लाइट की व्यवस्था रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button