क्रिकेट टूर्नामेंट KPL 9 का फाइनल MMC ने जीता

अरोड़ा खत्री समाज के क्रिकेट टूर्नामेंट

जोधपुर। अरोड़ा खत्री समाज के युवाओं द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता *KPL 9* के फाइनल में एम एम सी ने श्रीराम 11 को नो रनों से हराया ओर ट्रॉफी अपने नाम की। KPL लीग के अंतर्गत कुल 6 टीमों में भाग लिया। 

पाल रोड स्थित परमार क्रिकेट ग्राउंड की दूधिया रोशनी मे खेले गए फाइनल में MMC ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और श्री राम 11 को 20 ओवर्स में 115 का लक्ष्य दिया कप्तान दीपक ने सर्वाधिक 51 रन बनाए और गोविंद ने 44 रनों की पारी खेली जवाब में श्री राम 11 की टीम 20 ओवर मे 106 रन ही बना सकी कप्तान सुशील ने 52 रन बनाए गोविंद अरोड़ा ने चार विकेट लिए और फाइनल में मैन ऑफ द मैच घोषित किये गए।

MMC के दिव्येश अरोड़ा मैन ऑफ़ द सीरीज चुने गए और श्री राम 11 के धीरज बेस्ट बैट्समैन ओर युवराज बेस्ट बॉलर हितव , हर्षल को इमर्जिंग प्लेयर के रूप में चुने गए।

 समारोह मे अरोड़ा समाज के गणमान्य व्यक्ति अध्यक्ष हेमराज जी खत्री, अनिल जी बत्रा, विजयराज जी kyc अध्यक्ष नवीन जी अरोड़ा आडवाणी, अजय जी हवेजा अभिषेक, संदीप मोरवानी ,सन्देश सचदेवा, श्रीनाथ सद्दा डा. संदीप अरोड़ा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button