मौलाना आज़ाद डी.एल.एड. में हुआ विदाई समारोह का आयोजन

रंगारंग प्रस्तुति में मिली बेहतर शिक्षक बनने की सीख

जोधपुर। मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अधीन संचालित कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना आज़ाद मुस्लिम डी.एल.एड. स्कूल के प्रांगण मेें प्रथम वर्ष के छात्राध्यापकों की ओर से द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों के लिए विदाई समारोह का शानदार आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रथम वर्ष के छात्राध्यापक राजिक अली के तिलावते कुरआन से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक एवं विशिष्ट अतिथि डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रेहाना बेगम, मौलाना आज़ाद आईटीआई के प्रशासनिक अधिकारी मुजीब अहमद काजी व मदरसा मौलाना आज़ाद अपर प्राइमरी स्कूल की प्रिंसीपल फरजाना चौहान रही।
डी.एल.एड. प्रिंसीपल जेबा नाज ने अतिथियों का स्वागत किया। यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक सहित सभी अतिथियों ने विदाई समारोह के सभी प्रतिभागियों को कड़ी मेहनत से भविष्य के बेहतर शिक्षक बनने के लिए मोटिवेशन स्पीच दी।
प्रथम वर्ष विद्यार्थी-शिक्षक नसरीन व पवनी ने ‘आशाएं‘ गीत प्रस्तुत कर समां बाधंा। फर्स्ट ईयर की बेस्ट नृत्यांना ‘पवनी‘ ने ‘म्हारो प्यारो राजस्थान‘ पर आकर्षक प्रस्तुति दी। सैकेण्ड ईयर की छात्राध्यापिका ‘शाहीन‘ ने ‘उस्ताद‘ विषय पर गज़ल पेश की। द्वितीय वर्ष के छात्राध्यापकों की ओर से शिक्षकों को उनके व्यक्तित्व के अनुसार टाइटल्स दिए गए। स्टूडेन्ट अशरफ अली, किरण व पायल ने शानदार व मनमोहक प्रस्तुति दी। फर्स्ट ईयर के छात्राध्यापक ‘गंगा व सलीम‘ की ओर से सैकेण्ड ईयर के स्टूडेन्ट्स के लिए मनोरंजक गेम्स रखे गए।
अंत में अतिथियों ने ‘क्रिकेट प्रतियोगिता‘ के विजयी रही प्रथम वर्ष की टीम को ट्रॉफी देकर उनकी हौंसलाअफजाई की। समारोह में व्याख्याता फरहा मेहर, अब्दुल रहमान, मोहम्मद इरफान, स्वाति छंगाणी, नाज़मा मिर्जा व लियाकत अली का पूर्ण सहयोग रहा। संचालन फर्स्ट ईयर स्टूडेन्ट उमर, जाफर खान व बेनज़ीर ने सम्भाला। धन्यवाद व्याख्याता मोहम्मद आरिफ ने ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button