संभाग स्तरीय खेलकूद में कर्मचारियों ने दिखाया दमखम

-राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समारोह के उपलक्ष में हुई गतिविधियां

जोधपुर। माननीय राजस्थान उच्च न्यायालय की स्थापना के प्लेटिनम जुबली समारोह के उपलक्ष में रविवार, 21 जनवरी को संभाग स्तरीय खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया , इसमें मुख्य रूप से कम दूरी की मैराथन दौड़ / चाल, साईक्लिंग, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, शतरंज व कैरम का आयोजन जोधपुर महानगर मुख्यालय पर श्री चन्द्रशेखर शर्मा, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जोधपुर महानगर की अध्यक्षता में किया गया।
इसमें कम दूरी की मेराथन दौड़, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, शतरंज व केरम प्रतियोगिताओं का आयोजन गोशाला खेल मैदान में, बैडमिण्टन प्रतियोगिताओं का आयोजन द्रोणा स्पोर्ट्स ऐकेडमी, केशव परिसर, जोधपुर तथा साईक्लिंग प्रतियोगिता का आयोजन जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय, न्यू कैम्पस में किया गया।
अध्यक्ष, संभाग स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता श्री विक्रम सांखला, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 01, जोधपुर महानगर ने बताया कि संभाग स्तर पर कैरम में सिंगल्स में जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र के श्री विक्रम राणा, युगल में श्री विक्रम राणा व गुरूदयाल बिस्सा विजयी रहे।
इसी प्रकार शतरंज में जोधपुर जिला न्यायक्षेत्र के श्री कुलदीप दवे, साईक्लिंग में पुरूषों में श्री सुनील कुमार बिश्नोई, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर तथा महिलाओं में सुश्री मोनिका प्रजापत, पाली से विजयी रहे।
लॉन टेनिस में पाली के एडवोकेट श्री चन्द्रवीर सिंह तथा युगल में श्री अर्जुन राठौड़ व श्री चन्द्रवीर सिंह, एडवोकेट्स पाली से विजयी रहे।
बैडमिण्टन में पुरूष सिंगल्स में श्री राजेश, भोपालगढ़ न्यायालय के रीडर, महिला सिंगल्स में श्रीमती सोनल ललवानी, न्यायिक मजिस्ट्रेट, पाली, महिला युगल में श्रीमती सोनल ललवानी एवं श्रीमती प्रियंका पुरोहित, न्यायिक मजिस्ट्रेट्स, पाली, बैडमिण्टन युगल में श्री अनिल भंसाली व कार्तिक लोढ़ा, एडवोकेट्स तथा मिश्रित युगल में श्री मनहर नारायण कल्ला तथा सुश्री उर्मिला, जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र के विजयी रहे।
दौड़ (100 मीटर) में पुरूषों में जोधपुर महानगर के श्री ललित गहलोत, 200 मीटर दौड़ में सिरोही न्याय क्षेत्र के श्री फिरोज खान, 400 मीटर दौड़ में जालौर न्यायक्षेत्र के श्री जितेन्द्र चौधरी, 1200 मीटर दौड़ में बालोतरा न्यायक्षेत्र के श्री श्रवण सिंह, महिला वर्ग में 100 मीटर में सिरोही न्यायक्षेत्र की सुश्री शारदा मील, 400 मीटर दौड़ में पाली न्यायक्षेत्र की सुश्री पूजा कंवर विजयी रहे।
सभी विजेता खिलाड़ियों को श्री चन्द्रशेखर शर्मा, जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जोधपुर महानगर एवं श्री अनिल जोशी, जिलाध्यक्ष, राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ, जोधपुर महानगर द्वारा पारितोषिक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
अयोजन में अन्त में सभी प्रतियोगिताओं के समापन पर श्री विक्रम सांखला, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-01, जोधपुर महानगर ने उक्त संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु सभी खिलाड़ियों, कोच तथा सहयोग करने वाले अधिकारियों व कार्मिकों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button