चादर व झण्डे की रस्म के साथ सैय्यद बरकत अली बाबा गंगाणी का उर्स शुरू
कव्वाल पार्टी मनमोहक कव्वालिया पेश करेगी
जोधपुर। हजरत सैय्यद बरकत अली बाबा रह.अ. गाँव गंगाणी वाले का 34वां उर्स मुबारक आज शाम चादर व झण्डे के रस्म के साथ शुरू।
सदर सलीम खान रंगरेज ने बताया कि हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल हजरत सैय्यद बरकत अली बाबा रह. गंगाणी वालों का 34वां उर्स मुबारक चादर व झण्डे की रस्म के साथ शुरू। दो दिवसीय उर्स मुबारक बड़ी शानों शौकत व एहतराम के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को शाम 5 बजे कुरानख्वानी व आम लंगर प्रोग्राम रखा गया। वहीं रात 9 बजे महफिले शम्मा कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें सूर्यनगरी के उभरते फनकार तौफिक रोशन रिजवान एण्ड पार्टी व पगड़ीबन्द कव्वाल जफर आमीन सलमान साबरी एण्ड पार्टी टीवी सिंगर मनमोहक कव्वालिया पेश करेगी। वहीं सुबह 4 बजे कुल की रस्म के साथ उर्स समापन की घोषणा की जाएगी। दरगाह कमेटी सदर सलीम गंगाणी व मुन्नालाल मुन्दड़ा जानकारी देते हुए बताया कि हजरत सैय्यद बरकत अली बाबा रह.अ. गंगाणी वाले कौमी एकता की एक मिशाल है। जहाँ पर एक साथ हिन्दु-मुस्लिम भाई दरगाह में चादर पेशकर दुआएं मांगते है। वहीं उर्स दौरान आमजन लंगर का आयोजन किया जाता है। उर्स की तैयारियां पूर्ण कर ली गई। दरगाह कमेटी सभी कार्यकर्ता, सदस्य जुटे हुए है।
सलीम खान रंगरेग (सदर),