जय श्री राम उद्घोष के साथ रामभक्त चले अयोध्या

जोधपुर । अयोध्या रामजन्मभूमि पर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामभक्तों का दर्शनार्थ जाने का सिलसिला शुरू हो गया है ।
विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व इससे जुड़े अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ता देश की पहली आस्था स्पेशल ट्रेन से भगत की कोठी से जय श्री राम उद्घोष के साथ रवाना हुए ।

प्रान्त मंत्री परमेश्वर जोशी ने बताया कि पहली रेल रविवार को जोधपुर ग्रामीण , फलोदी , बाड़मेर व जैसलमेर व नागौर जिले के कार्यकर्ताओं को लेकर रवाना हुई ।
सेनाचार्य अचलानंद गिरी के सानिध्य में ट्रेन प्रमुख महेंद्र उपाध्याय के साथ प्रान्त अध्यक्ष डॉ राम गोयल , जोधपुर रेल मंडल के डी आर एम पंकज कुमार सिंह , प्रान्त संगठन मंत्री राजेश कुमार व संघ के विभाग कार्यवाह शम्भू सिंह ने ट्रेन को हरी व भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया । यात्रा प्रमुख विक्रम परिहार ने बताया कि इसी प्रकार दूसरी ट्रेन सोमवार सुबह 6 बजे पाली विभाग कार्यकर्ताओ को लेकर 8 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन आएगी और जोधपुर महानगर के 5 सौ से अधिक कार्यकर्ताओ को लेकर बीकानेर गंगानगर मेड़ता के कार्यकर्ताओं को साथ लेती रवाना होगी । जो मंगलवार को अयोध्या पहुँचेगी ।
अयोध्या यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओ के साथ युवाओ व खास कारसेवकों में गजब का उत्साह देखते बन रहा था ।
कारसेवा के दौरान रेल से की गई जो यात्रा याद करते हुए स्मरण सुनाते हुए पलो को याद किया । साथ ही हर डिब्बे में सत्संग व हनुमान चालीसा पाठ भी किया ।
इस दौरान विहिप प्रान्त के मानाराम विश्नोई पंकज भण्डारी महेंद्र सिंह राजपुरोहित प्रदीप सांखला विष्णु गौतम पवन मिश्रा सहित अधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button