मुम्बई के मशहूर कव्वाल आसिफ नियाजी की तन्हापीर मण्डोर में कव्वाली आज
— झण्डे की रस्म के साथ तन्हापीर मण्डोर का उर्स शुरू
— पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भेजी चादर पूर्व पशुपालन मंत्री राजेन्द्र सोलंकी ने पेश की
— चादर पेशकर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं व अशोक गहलोत जल्द स्वास्थ्य होने की कामना
जोधपुर। हज़रत तन्हा पीर मण्डोर का उर्स मुबारक शुक्रवार को शाम को झण्डे की रस्म के साथ उर्स शुरू। उर्स बडे ही अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जा रहा है। वहीं शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा भेजी गई चादर पेश की गई एवं देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी गई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की ।
सदर छोटू उस्ताद ने जानकारी देते हुए बताया की हर साल तरह इस साल भी उर्स बड़ी शानौ शौकत के साथ मनाया जा रहा है। शुक्रवार को झण्डे की रस्म के साथ उर्स शुरू हो गया। वहीं शनिवार को शाम लंगर व महिफले शमां कव्वाली का आयोजन होगा। जिसमें मुम्बई के मशहूर कव्वाल साबरी आसिफ नियाजी एण्ड पार्टी मनमोहक कव्वालिया पेश करेगी एवं पगड़ीबंद कव्वाल इरफान तुफैल कव्वालिया पेश करेंंगे।
उर्स के दौरान राजेंद्र सिंह सोलंकी मुख्य अतिथि, महापौर कुन्ती देवड़ा अध्यक्षता, करीम जॉनी उपमहापौर विशिष्ट अतिथि, पार्षद इरफ़ान बेली, मेहरदीन, अय्युब खान, पत्रकार गुलाम मोहम्मद, पार्षद मयंक देवड़ा, पार्षद जाफरान, यामीन, इस्माइल शेरानी, एडवोकेट शकील, चिनिया, शोएब, नवाज खान आदि मौजूद रहेंगे।