रेल कार्य हेतु फाटक संख्या 209 आंशिक रूप से रहेगी बंद

जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के बासनी- सालावास के मध्य किमी. 634/2-3 में स्थित फाटक संख्या -209 पर पटरी बदलने (PQRS) का कार्य किया जायेगा।

जिसके लिये गेट की सतह को खोदकर ट्रैक नवीनिकरण का कार्य किया जाना है। इसलिए दिनांक 16.02.2024 से 18.02.2024 तक समय सुबह 10:00 बजे से सांय 17:00 बजे तक फाटक संख्या – 209 यातायात के लिए बंद रहेगा। यातायात असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक तौर पर दूसरी तरफ बासनी-सालावास के मध्य किमी 635/5-6 स्थित फाटक संख्या -210 व किमी 630/9-631/0 स्थित फाटक संख्या -207 का उपयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button