खाद्य पदार्थों के नमूने लेकर संदेह वाली मिठाइयां मौके पर नष्ट कराई गई
शुद्ध आहार-मिलावट पर वार” अभियान का हुआ आगाज
जोधपुर। प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों की सेहत का विशेष ख्याल रखने के उद्देश्य से प्रदेश भर में 15 फरवरी से “शुद्ध आहार-मिलावट पर वार” विशेष अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसके अंतर्गत जोधपुर जिले में भी मिलावटखोरों के खिलाफ सघन अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही अभियान संचालित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर डॉ. जितेंद्र पुरोहित ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण चौधरी एवं विजय कंवर ने मौका निरीक्षण के वक्त खाद्य कारोबारी के यहां लगभग 170 किलोग्राम संदूषित मिठाइयां पाए जाने पर उनका मौके पर ही नष्टीकरण किया गया और मौके पर मिठाई तथा घी के एनफोर्समेंट सैंपल लिए गए। साथ ही दूसरी टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी रेवंत सिंह ने लस्सी, घी,मिर्च पावडर ,शकर ,नमक व खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश माली ने मीठा मावा ,तेल ,बेसन,मेदा,मिर्च पावडर ,हल्दी पावडर, नमक के सैंपल लिया गया। खाद्य कारोबारी को भविष्य में खाद्य सुरक्षा कानून का पूर्णतया पालन करने के लिए पाबंद किया गया।