क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में माही इलेवन विजयी

कौम शेख़ सैय्यद मुग़ल पठान विकास संस्थान द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati

जोधपुर। कौम शेख़ सैय्यद मुग़ल पठान विकास संस्थान जिला जोधपुर द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का में आज रेलवे स्टेडियम में समापन समारोह आयोजित हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बहुत ही रोमांचक मैच खेला गया। फाइनल मैच माही इलेवन और इलेवन स्टार के बीच खेला गया।

जिसमे माही इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुवे। 20 ओवर में 185 रन बनाए। माही इलेवन की तरफ से असलम ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए और इलेवन स्टार को 20 ओवर में 186 रन बनाने का टारगेट दिया। स्टार इलेवन ने 20 ओवर में बहुत ही कड़ा मुकाबला किया और 20 ओवर में 176 रन ही बना सकी।

बल्लेबाज़ अरशद ने अपनी टीम स्टार इलेवन को जिताने के लिए अपनी सारी ताकत झोंक दी। लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम अपने खिलाड़ियों को दिए गए टारगेट को पुरा करने में असमर्थ रही और पूरी टीम 176 रन ही बना। माही इलेवन 9 रन से इस मुकाबले को जीतकर इस प्रतियोगिता की विजेता बन गई।

इससे पहले फाइनल मैच एवं एवम् समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती कुंती देवड़ा महापौर नगर निगम उत्तर तथा काग्रेस शहर जिलाध्यक्ष सलीम ख़ान, समाज सेवी रफीक कारवां, ब्लॉक अध्यक्ष अख्तर खान सिंधी, रामनिवास गोदारा, पार्षद नदीम इकबाल, अब्दुल जावेद, कौमी एकता मिशन के मोहम्मद आशिक एवं एवम् कौमी एकता मिशन कमेटी के सभी सदस्य और दर्शकगण ने अपने खिलाड़ियों को शुभकामनाए दी। खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए कहा। संस्थान के सरक्षक फिरोज़ फेम संस्थान अध्यक्ष मोहम्मद शकील पठान कार्यवाहक अध्यक्ष रहीमुद्दीन शेख़ महासचिव अमजद बक्ष,खेल मंत्री मुहम्मद अफजल खान, गुलशेर बैग उर्फ मुन्ना, तथा साथ में संस्थान के सदस्य मकसूद अली,समीर, नोशिर,जावेद, रजा मोहम्मद,और उस्ताद गनी खान सहित जोधपुर, सोजत मोहम्मद युसूफ रजा पठान और पाली की कौमी एकता मिशन कमेटी के सभी सद्स्य उपस्थित थे। जिससे पुराने रेल्वे स्टेडियम ग्राउंड में दर्शकों की मौजुदगी से खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता समापन अवसर सभी अतिथियों को साफा व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button