ब्रिज भूमि ताइक्वांडों लीग में जोधपुर के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
— राजस्थान में तीसरा स्थान प्राप्त किया
जोधपुर। ब्रिज भूमि ताइक्वांडो लीग में जोधपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पाज़ ताइक्वांडो अकादमी के मैनेजर धर्मेन्द्र मरेठा ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान रंग स्पोर्ट्स इवेन्ट मैनेजमेंट कम्पनी के तत्वावधान में 27 व 28 अप्रेल को भरतपुर में आयोजित ब्रिज भूमि ताइक्वांडो लीग में जोधपुर के खिलाड़ियांे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण, 9 रजत व 7 कांस्य सहित 23 मेडल प्राप्त किये। मरेठा ने बताया कि ताइक्वांडो लीग के मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष बालरा, राजेश मीणा व राजस्थान रंग के कोर्डिनेटर मोहम्मद आसिफ मोयल ने खिलाड़ियों को पदक देकर सम्मानित किया।
जोधपुर के पदक विजेता खिलाड़ी : 1. स्वर्ण पदक – अली मोहम्मद, उत्कर्ष शर्मा, आर्यन शर्मा, मोक्ष श्रीनवल, रोनक जांगिड़, हर्ष, मयंक सोलंकी 2. रजत पदक – स्मित कौर, जोविल, ध्रुव सिंह, यशपाल, गर्वित, हिमांशु कुमार, रिशेन, यथार्थ गंगवानी, लक्ष्य। 3. कांस्य पदक – मलीहा मेव, पावी गंगवानी, भाग्य भारद्वाज, भविष्य सिंह, प्रियांशु सैन, शिवेन, आदित्य आदि को मिले।
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें:—
धर्मेन्द्र मिर्धा, मैनेजर