मेहन्दी नगरी सोजतसिटी में आयोजित हुआ पहला आम मुस्लिम सामूहिक विवाह सम्पन्न
— मुस्लिम समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 24 जोड़े एक—दूसरे के हम सफर बनें
— निकाह के बाद देश में अमन चैन भाईचारे की व जोड़ों के सलामती दुआएं मांगी गई
— हिन्दू—मुस्लिम कौमी एकता मिशाल बना मुस्लिम समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन
Gulam Moahmmed, Editor, Seva Bharati
जोधपुर/सोजतसिटी। मेहन्दी नगरी सोजतसिटी में मुस्लिम युवा खिदमत समिति सोजत द्वारा पहला आम मुस्लिम समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन मात्र 1 रुपए में रविवार को नूर शाह बाबा दरगाह परिसर सोजतसिटी में 24 जोड़ों का निकाह मुस्लिम रिति—रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ।
मीडिया प्रभारी युसूफ रजा खान व मुस्लिम समाज के अध्यक्ष साकिर सिलावट राजा ने जानकारी देते हुए बताया आम मुस्लिम समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन में राजस्थान व गुजरात से कुल 24 जोड़ों ने शिरकत की। मुस्लिम युवा खिदमत समिति सोजत द्वारा सुबह 9.30 बजे सभी 24 जोड़ों का एहतराम के साथ स्वागत किया गया। सभी 24 जोड़े बारात लेकर सामूहिक विवाह में स्थल मस्तान शाह बाबा नूर शाह बाबा दरगाह पहुंचे। सभी 24 जोड़ों मुस्लिम विद्धवान काजी साहब द्वारा मुस्लिम रीति रिवाज निकाह करवाया गया। निकाह के दौरान 24 जोड़ों व बारातियों द्वारा जोड़ों की सलामती व देश में अमन, चैन भाईचारे की दुआएं मांगी गई। उसके दावते—ए—आम का आयोजन हुआ। जिसमें बरातियों व मेहमानों को शुद्ध शाकाहारी भोजन करवाया गया। नवविवाहित 24 जोड़ों उपहार स्वरूप घरेलू आइटम व कुरान शरीफ दिए गए और रूकसत की किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान नगर पालिका सोजत के स्टॉफ व चैयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुम द्वारा मैरीज सर्टीफिकेट की कार्रवाई तुरंत करवाई गई। सभी 24 जोड़ों को मैरीज सर्टीफिकेट प्रदान किए गए। इस दौरान नगर पालिका चैयरमैन प्रतिनिधि जुगल किशोर निकुंम ने कहा की मुस्लिम युवा खिदमत समिति सोजत बहुत ही शानदार आयोजन किया है। इस तरह के आयोजनों से समाज को बढ़ावा मिलता है। वहीं अनोपसिंह लखावत ने कहा कि बहुत अच्छा आयोजन मेहन्दी नगरी सोजतसिटी में हुआ है। दोस्ती, खिदमत, भाईचारा का पैगाम आमजन को दिया है। हिन्दू—मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल देखने को मिली।
इस दौरान अध्यक्ष साकीर सिलावट राजा, अकबर पठान सिपाही, सुलेमान पठान पिंजारा, सरपस्त युसूफ रजा खान, पत्रकार गुलाम मोहम्मद, एंकर आमीर रजा खान, पीर सय्यद साजिद अली जिलानी, शेर काजी हाजी कमरूद्दीन, बाबू खा मेहर, फकीर मोहम्मद पठान, रिजवान खान भुरजी, यासीन बालक अंसारी, आशिक खान मुन्ना, शाकीर अली पप्सा, समाजसेवी मोहम्मद साजिद खान, मोहम्मद अय्युब सुलेमानी, रहीम सांखला, अतीक सिद्दीकी, शाहरूक खान, आरीफ खान, मेहबूब अली टी, सदर अमजद अली रंगरेज, नूर मोहम्मद रंगरेज, पार्षद शहजाद सिलावट, हीरासिंह सांखला, महेंद्र पलारिया, ईलियास अली, हाजी उस्ताद हमीम बक्ष, मेहबूब खान भूरा भाई, इंसाफ भाईजान, फिरोज पठान, अजीज पठान, राजू भाई सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।