मौला पीर पठान ख्वाजा शाह मोहम्मद सुलैमां तौंसवी का 179वां उर्स कुल रस्म के साथ सम्पन्न

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

उर्स के दौरान जायरिनों ने देश में अमन, चैन, भाईचारे की दुआएं मांगी गई

कव्वाल मुलम्मिल हुसैन, फजल हुसैन जावरा (मध्यप्रदेश) ने मनमोहक कव्वालिया पेश करेंगे

जोधपुर। मौला पीर पठान ख्वाजा शाह मोहम्मद सुलैमां तौंसवी रह. अ. गुलाब सागर, राजमहल स्कूल पास वालों का तीन दिवसीय 179 वाँ उर्स मुबारक बड़े एहतराम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दौरान जायरिनों चादर पेशकर देश में अमन, चैन, भाईचारे की दुआएं मांगी।
हकीर पीर अब्दुल मजीद हसनी नजमी सुलेमानी चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल की तरह इस साल भी मौला पीर पठान ख्वाजा शाह मोहम्मद सुलैमां तौंसवी (रह.अ.) गुलाब सागर, राजमहल स्कूल पास वालों का तीन दिवसीय 179वाँ उर्स मुबारक एहतराम के साथ मनाया गया। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत कुरान ख्यानी, महफिले कव्वाली का आयोजन हुआ। जिसमें जावरा एमपी के मशहूर कव्वाल मुलम्मिल हुसैन, फजल हुसैन जावरा व सरफुद्दीन नईमुद्दीन नागौर, शौकत अंदाज जोधपुर ने मनमोहक कव्वालिया पेशकर समां बांध दिया। उर्स के दौरान सभी मेहमानों का दस्तारबंदी व साफा पहनाकर स्वागत किया। उर्स के अन्तिम दिन कुल रस्म के साथ उर्स समापन की घोषणा की गई। कमेटी के जानिब से जायरिनों के लिए के लिए लंगर का आयोजन किया जाएगा।


उर्स के दौरान खास मेहमान पीर अब्दुल हमीद फारूकी (जोधपुर), पीर गुलाम शब्बर सुलेमानी, सज्जादा नशीन ख्वाजा अब्दुल सलाम सुलेमानी (नागौर), पीर मोहम्मद इकबाल रौनक सुलेमान (नागौर), मोहम्मद युनूस फारूकी जोधपुर, पीर नजमूद्दीन लतीफी नजमी सुलेमानी अल फारूकी (जोधपुर), पीर मोहम्मद शाहिद सुलेमानी (नागौर शरीफ), अब्दुल सत्तार सुलेमानी, गुलाम मोहम्मद, मोहम्मद आशिक खान, सलीम गंगाणी, शाहरूक खान, शाहीद शेख आदि ने शिरकत की। इस दौरान मुस्तफा हुसन गुलमाने पीर पठान सुलेमानी कमेटी सभी सदस्यों को सराहनीय सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button