कौम रंगरेजान वेलफेयर सोसायटी जोधपुर का प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित हुआ
समाज को सुन्दर बनाने का काम करता है रंगरेजान समाज: जस्टिक गोपालकृष्ण व्यास
समाज की प्रतिभाओं का सम्मान करने से उनका हौसला बढ़ता है : राजेन्द्र सोलंकी पूर्व चैयरमैन जेडीए
मारवाड़ की मेहनतकस कौम है वो है रंगरेजान कौम : कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम खान
जोधपुर। कौम रंगरेजान वेलफेयर सोसायटी जोधपुर का प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह-2024 का आयोजन रविवार को महिला पी.जी महाविद्यालय प्रताप नगर में सुबह 12 से 3 बजे तक आयोजित किया गया। जिसमें समाज की विभिन्न क्षेत्र शिक्षा, खेल, सामाजिक, सरकारी विभागों में बेहतर सेवाएं देने वाले समाज की प्रतिभाओं मोमेन्टो व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्ति न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास, विशिष्ठ अतिथि पूर्व राज्य मंत्री एवं पशुधन कल्याण बोर्ड के चेयरमैन राजेंद्र सोलंकी एवं अति विशिष्ठ अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर उत्तर के अध्यक्ष सलीम खान मौजूद थे। इस दौरान पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास ने कहा मेरा जुड़ाव रंगरेजान समाज से बचपन से है। समाज किसी के घर में शादी हो तो केसरिया रंगवाना हो तो सबसे रंगरेजान समाज के पास जाना पड़ता है। रंगरेजान समाज समाज को सुन्दर बनाने का काम करता है। वहीं राजेन्द्र सोलंकी पूर्व पशुपालन मंत्री व पूर्व जेडीए चैयरमैन ने कहा कि समाज प्रतिभाओं का सम्मान करने उनका हौसलाब बढ़ता है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सलीम खान ने कहा की मारवाड़ की मेहनतकस कौम है वो है रंगरेजान कौम। मेहनत कोई कमी नहीं रखती है।
समाज के सदर हाजी हसन मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि कौम के बुजुर्गों को रंगरेज रत्न से सम्मानित किया गया। वहीं शिक्षा के क्षेत्र में कक्षा दसवीं, बाहरवीं में 70 प्रतिशत अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रतिभावन छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टों देकर सम्मानित किया गया। वहीं समाज के राजकीय और सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान मंच का बेहतरीन संचालन एंकर एस. अमन द्वारा किया गया। इस दौरान एंकर एस. अमन द्वारा दुल्हन की घुंघरू की आवाज व फिल्मी दुनिया हीरो राजकुमार, धर्मेन्द्र, मिथुन की आवाज सुनाकर समाज के लोगों का मंनोरजन किया गया। नाथ खा द्वारा मोहम्मद की शान नात पेशकर कार्यक्रम को चार चाँद लगा दिये।
कौम रंगरेजान वेलफेयर सोसायटी जोधपुर के अशरफ मोहम्मद, नसीम अली, सलीम मोहम्मद, शेर खान, अय्यूब अली, सैय्यद मंजूर अली, सरदार अली, सैय्यद हारून अली, मुनीर अली, जाकिर अली, मोहम्मद इस्माइल, इमरान अली, सलीम मोहम्मद, इमरान अली रंगरेज आदि उपस्थित रहे।