लोक देवता बाबा रामदेव के मेले की तैयारियां जोरों पर
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
भक्तों के लिए विशेष इंतजाम
जोधपुर। 5 सितंबर को होने वाले लोक देवता बाबा रामदेव के मेले की तैयारियां मसूरिया भाखरी स्थित बाबा रामदेव जी के दर्शन के लिए जोरों पर हैं। समिति और प्रशासन ने दर्शनार्थियों की सुविधाओं के लिए बेहतरीन इंतजाम किए हैं, ताकि लाखों की संख्या में आने वाले भक्तगण आराम से दर्शन कर सकें।
समिति अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि हर वर्ष लाखों भक्त बाबा रामदेव के दर्शन के लिए आते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए समिति और प्रशासन ने इस वर्ष विशेष तैयारियां की हैं। वृद्धजन जो सीढ़ियाँ नहीं चढ़ सकते, उनके लिए अलग से रास्ता बनाया गया है, जिससे वे समिति से पास लेकर उस मार्ग से जा सकते हैं।
नरेंद्र चौहान ने जानकारी दी कि 5 सितंबर को सुबह 5 बजे आरती होगी। इसके साथ ही, सभी समिति सदस्य और प्रशासन उस दिन पूरी तरह से सतर्क रहेंगे, ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई कठिनाई न हो। इसके अलावा, समिति ने एक बोर्ड भी लगाया है, जिससे यात्रीगण रामदेवरा जाने में आसानी से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें।
समिति और प्रशासन की ओर से विशेष प्रयास
इस बार समिति ने भक्तों के लिए खास इंतजाम किए हैं, ताकि सभी को सुगम और सुविधाजनक दर्शन हो सकें। इसके साथ ही, प्रशासनिक स्तर पर भी सुरक्षा और सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।