सर्वेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण में बिराजे श्री राधाकृष्ण युगल सरकार
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। प्रात: देवताओं के उत्थापन एवं महायज्ञ की पूर्णाहुति व जलाअभिषेक के साथ भगवान् का श्री विग्रह स्थापित हुआ। प्रतापनगर स्थित सर्वेश्वर महादेव मंदिर में श्रीराधा—कृष्ण जी का विग्रह आदरणीय सन्त श्री रामप्रसाद जी महाराज, माननीय विधायक देवेन्द्रजोशी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता महेन्द्र मेघवाल के सानिध्य में स्थापित होने के साथ ही त्रिदिवसीय उत्सव का कार्य पूर्ण हुआ। जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अग्निहोत्रालय के गादिपति पण्डित श्रीरविदत्त के आचार्यत्व में अभिजित् मुहूर्त्त में भगवान् के श्रीविग्रह की स्थापना हुई। जन्माष्टमी के दिन प्रात देवताओं का उत्थान होने के साथ ही सभी प्रकार की औषधियों एवं श्रीसूक्त, रुद्रसूक्त्, पुरुषसूक्त्, देवीअथर्वशीर्षम् आदि वैदिक स्तुतियों के साथ अभिषेक होकर देवताओं का न्यास करके स्वर्णशलाका से उनके नेत्रोन्मिलन किया गया उनमें प्राणप्रतिष्ठा करके उन्हें स्थापित किया गया, इसी के साथ ही भगवती पार्वती जी की चतुर्भुज मूर्त्ति का भी शिव परिवार के साथ श्रीविग्रह स्थापित किया गया है। स्थापना के समय सभी देवताओ की आहुतियाँ दी गयी जिनमें पुरूषसूक्त, श्रीसूक्त्, रुद्रसूक्त, पुष्टियज्ञ, नारायणसूक्त की आहुतियाँ दी गयी एवं प्रधान पीठों पर स्थापित देवताओं को भी आहुतियाँ प्रदान की गयी।
आचार्य श्री रविदत्त अग्निहोत्री के साथ आचार्य श्री मोहन, आचार्य श्रीनाथ मापारा, श्री रुद्र जी, श्री सर्वार्थ जी, थे। मूर्त्तियों के विज्ञान को स्पष्ट करते हुये धर्मशास्त्री डॉ. दिलीप कुमार नाथाणी ने कहा कि मूर्त्ति का सही विग्रह स्थापित होने पर वह लोक में सुख एवं मोक्ष देने वाली होती है। मूर्त्ति के मुख्य यजमान के रूप में ……. क्षेत्र के भाजपा पार्षद अजयजोशी, ने कार्यक्रम का विवरण देते हुये बताया कि कार्यक्रम में महेश दाधीच, लोकेश साँखला, राजा परिहार, राजेश सोनी, विष्णु माथुर, विश्वनाथ, प्रदीप शर्मा, गोपाल छंगाणी, सिद्धार्थ, विनोद चौहान, पंकज गुर्जर, सुरेश चौहान का सहयोग सराहनीय रहा ।